menu-icon
India Daily

Canada Drugs Racket: कनाडा में खालिस्तानी आतंक से जुड़ा 50 मिलियन डॉलर का ड्रग्स रैकेट ध्वस्त, 7 भारतीय नागरिक गिरफ्तार

Canada Drugs Racket: कनाडा पुलिस ने खालिस्तान समर्थकों से जुड़े एक बड़े नारको-आतंकवादी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 479 किलोग्राम कोकीन जब्त की, जिसकी कीमत 47.9 मिलियन डॉलर है. इस ऑपरेशन में मेक्सिकन ड्रग कार्टेल के साथ संबंध उजागर हुए हैं.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Canada Drugs Racket
Courtesy: social media

Canada Drugs Racket: कनाडा पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है, जिसका संबंध खालिस्तान समर्थकों और अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी से है. इस ऑपरेशन में पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कोकीन की खेप – 479 किलोग्राम कोकीन, जिसकी कीमत करीब 47.9 मिलियन डॉलर (लगभग ₹400 करोड़) बताई जा रही है – बरामद की है. यह कार्रवाई 'प्रोजेक्ट पेलिकन' नामक ऑपरेशन के तहत हुई, जो जून 2024 में शुरू हुआ था.

जांच में खुलासा हुआ है कि यह ड्रग्स नेटवर्क अमेरिका और कनाडा के बीच चलने वाले कमर्शियल ट्रकों के ज़रिए कोकीन की तस्करी कर रहा था. इसमें मेक्सिको के ड्रग्स कार्टेल और अमेरिका स्थित सप्लायर्स की भूमिका भी सामने आई है. इस नेटवर्क के जरिए जो धन जुटाया जा रहा था, उसका उपयोग पंजाब में खालिस्तानी गतिविधियों जैसे विरोध प्रदर्शनों और हथियारों की फंडिंग में किया जा रहा था.

गिरफ्तार हुए भारतीय मूल के 7 नागरिक

इस ऑपरेशन में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से सात भारतीय मूल के कनाडाई नागरिक हैं. इनके नाम हैं - सजगिथ योगेंद्रराजाह (31), मनप्रीत सिंह (44), फिलिप टेप (39), अर्विंदर पवार (29), करमजीत सिंह (36), गुर्तेज सिंह (36), सरताज सिंह (27), शिव ओंकार सिंह (31) और हाओ टॉमी ह्यून्ह (27). इन सभी पर ड्रग्स और हथियार से जुड़े 35 गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

अवैध हथियार और भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद

पुलिस ने 479 किलो कोकीन जब्त की, जिसकी कीमत लगभग 47.9 मिलियन डॉलर है. इसके अलावा, दो अवैध लोडेड सेमी-ऑटोमैटिक हथियार भी जब्त किए गए हैं.' सभी आरोपियों को ब्रैम्पटन स्थित ओंटारियो कोर्ट ऑफ जस्टिस में पेश किया गया.

सरकार ने सराहा पुलिस का ऑपरेशन

ऑन्टारियो के सॉलिसिटर जनरल एस. केर्जनर ने कहा, 'प्रोजेक्ट पेलिकन इस बात का प्रमाण है कि जब पुलिस को सही संसाधन मिलते हैं, तो वह हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करने में बड़ी सफलता पा सकती है.'