menu-icon
India Daily

हॉलीवुड में मातम... घर में मिला दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर रॉब रेनर और पत्नी का शव, जांच में जुटी पुलिस

हॉलीवुड के मशहूर एक्टर और डायरेक्टर रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल सिंगर की ब्रेंटवुड स्थित घर में हत्या की पुष्टि हुई है. इस सनसनीखेज मामले में पुलिस परिवार के एक सदस्य से पूछताछ कर रही है और जांच जारी है.

babli
Edited By: Babli Rautela
Rob Reiner Wife Death -India Daily
Courtesy: X

हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल सिंगर रविवार दोपहर अपने ब्रेंटवुड स्थित घर में मृत पाए गए. इस घटना ने अमेरिका ही नहीं बल्कि दुनियाभर में फिल्म जगत को झकझोर कर रख दिया है. पुलिस के मुताबिक दोनों के शरीर पर चाकू के घाव पाए गए हैं जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि मामला हत्या का है. घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे चैडबोर्न एवेन्यू स्थित घर पर आपात कॉल आई थी. इसके बाद लॉस एंजिल्स फायर डिपार्टमेंट के पैरामेडिक्स मौके पर पहुंचे. घर के अंदर पहुंचने पर उन्हें एक 78 साल के पुरुष और एक 68 साल की महिला मृत अवस्था में मिले. इसके तुरंत बाद लॉस एंजिल्स पुलिस डिपार्टमेंट को सूचना दी गई.

चाकू से हमला होने की आशंका

शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि दोनों की मौत चाकू के हमले से हुई है. पुलिस ने घर के अंदर से कई अहम सबूत जुटाए हैं. हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हमला किस समय हुआ और वारदात के वक्त घर में और कौन मौजूद था. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के समय और तरीके की पूरी जानकारी सामने आएगी.

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस इस मामले में रॉब रेनर के बेटे निक से पूछताछ कर रही है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हत्या में परिवार के सदस्य की भूमिका हो सकती है. हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.  

कौन थे रॉब रेनर?

रॉब रेनर मशहूर कॉमेडियन और फिल्म निर्माता कार्ल रेनर के बेटे थे. उन्होंने करीब पांच दशकों तक हॉलीवुड में एक एक्टर डायरेक्टर राइटर और प्रोड्यूसर के रूप में काम किया. उन्हें सबसे ज्यादा पहचान टीवी सीरीज ऑल इन द फैमिली में माइकल मीटहेड स्टिविक के किरदार से मिली. इस भूमिका के लिए उन्होंने दो एमी अवॉर्ड भी जीते.