menu-icon
India Daily
share--v1

'बस एक हग डैड..' पिता के बर्थडे पर इमोशनल हुईं हिना खान, पोस्ट शेयर कर बयां किया दर्द

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी हेल्थ के बारे में अपने फैंस को अपडेट करती रहती हैं. अभी हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने पिता को याद किया है. उनकी इस पोस्ट को देख लोग काफी भावुक हो रहे हैं.

auth-image
India Daily Live
hina khan
Courtesy: Social Media

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी हेल्थ के बारे में अपने फैंस को अपडेट करती रहती हैं. अदाकारा कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का डटकर सामना कर रही हैं. इतना ही नहीं हिना ने अभी हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने पिता को याद किया है. पिता को याद करते हुए हिना खान ने उनके लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

हाल ही में हिना खान ने अपने दिवंगत पिता को उनके जन्मदिन पर याद किया है और भावुक हुई हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'पापा मैं हर स्थिति को संभाल सकती हूं, लेकिन जब मैं आपको याद करती हूं, तो मैं खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाती. 8 अगस्त, हैप्पी बर्थडे डैड... बस एक हग डैड, बस एक हग...' फैंस हिना की इस पोस्ट पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.

hina khan
 

Hina Khan ने पिता को किया याद

इस पोस्ट के साथ हिना ने एक रोता हुआ चेहरा और टूटा हुआ दिल भी पोस्ट किया है. आपको बता दें कि साल 2021 में हिना खान के पिता का निधन हुआ था जिसके बाद एक्ट्रेस बुरी तरह से टूट गई थीं लेकिन बाद में उन्होंने खुद को संभाला और सामने आईं. 

हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से गुजर रही हैं. अदाकारा का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज चल रहा है. अभिनेत्री इन दिनों कीमोथेरेपी भी ले रही हैं. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने कई सीरियलों में काम किया है लेकिन इनका 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को काफी प्यार दिया गया. इसके अलावा, खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस जैसे शोज का भी हिस्सा रही हैं.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!