मुंबई: बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में शामिल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर बीते कुछ समय से अलगाव की अफवाहें सुर्खियों में थीं. .
सार्वजनिक कार्यक्रमों में अलग-अलग दिखने और सोशल मीडिया गतिविधियों के कारण इन अटकलों ने जोर पकड़ा. अब इन तमाम चर्चाओं के बीच अभिषेक बच्चन ने पहली बार खुलकर अपनी चुप्पी तोड़ी है और साफ शब्दों में इन अफवाहों को निराधार बताया है.
अभिषेक बच्चन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में तलाक की खबरों को 'झूठा, दुर्भावनापूर्ण और पूरी तरह बेबुनियाद' करार दिया. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में रहने वालों के बारे में लोग हर छोटी बात पर कयास लगाते हैं. जो कुछ भी लिखा गया, वह न तो तथ्यों पर आधारित है और न ही सच्चाई से उसका कोई लेना-देना है.
अभिषेक ने बताया कि अफवाहों का सिलसिला शादी से पहले ही शुरू हो गया था. पहले लोग उनकी शादी की तारीखें तय कर रहे थे और शादी के बाद अलगाव की कहानियां गढ़ी जाने लगीं. उन्होंने कहा कि यह सब पूरी तरह निरर्थक है और ऐसे कयासों का उनकी असल जिंदगी से कोई संबंध नहीं है.
अभिषेक ने कहा कि वह और ऐश्वर्या एक-दूसरे की सच्चाई जानते हैं. दिन के अंत में वे एक प्यार भरे, संतुलित और मजबूत परिवार के पास लौटते हैं. यही उनके लिए सबसे अहम है. उन्होंने साफ किया कि अगर अफवाहों में जरा भी सच्चाई होती, तो शायद वह परेशान होते, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.
दरअसल, पिछले साल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अभिषेक और ऐश्वर्या का अलग-अलग मीडिया के सामने आना चर्चा का कारण बना. इसके बाद ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या के जन्मदिन की तस्वीरें साझा कीं, जिनमें बच्चन परिवार के अन्य सदस्य नजर नहीं आए. इससे अटकलें और तेज हो गईं.
हालिया संयुक्त सार्वजनिक उपस्थिति ने इन तमाम चर्चाओं को शांत करने का काम किया है. अभिषेक और ऐश्वर्या की यह मौजूदगी साफ संकेत देती है कि रिश्ते में सब कुछ सामान्य है. 2007 में शादी के बंधन में बंधा यह जोड़ा आज भी अपनी बेटी आराध्या के साथ एक मजबूत परिवार के रूप में आगे बढ़ रहा है.