menu-icon
India Daily

अक्षय खन्ना की इस अंदाज की दीवानी हुई 'भाबी जी', पति 'रहमान डकैत' के साथ ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर किया ये बड़ा दावा

फिल्म 'धुरंधर' की सफलता का जश्न इन दिनों पूरे जोरों पर है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है और दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक सभी की तारीफ बटोर रही है. सौम्या ने उम्मीद जताई कि भविष्य में वो फिर से अक्षय के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.

antima
Edited By: Antima Pal
Saumya Tandon Note
Courtesy: x

मुंबई: रणवीर सिंह स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' की सफलता का जश्न इन दिनों पूरे जोरों पर है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है और दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक सभी की तारीफ बटोर रही है. इस बीच फिल्म में अक्षय खन्ना की ऑन-स्क्रीन पत्नी उल्फत का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने अपने को-स्टार अक्षय खन्ना के लिए एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर की है.

सौम्या ने उम्मीद जताई कि भविष्य में वो फिर से अक्षय के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. 'भाबीजी घर पर हैं' फेम सौम्या टंडन ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से कुछ खास बीटीएस फोटोज पोस्ट कीं. इन तस्वीरों में वो अपने किरदार उल्फत के लुक में नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने फिल्म की शूटिंग के पहले दिन को याद करते हुए एक लंबा नोट लिखा.

'घबराहट और उत्साह से भरी हुई थीं'

सौम्या ने बताया कि उनका पहला सीन अमृतसर में रहमान डकैत की हवेली में शूट हुआ था. यह पिछले साल नवंबर की बात है. उस दिन वो घबराहट और उत्साह से भरी हुई थीं. उनका पहला शॉट अक्षय खन्ना के साथ था, जिसमें अक्षय का किरदार सिगरेट जलाते हुए चुपचाप बदला लेने का इशारा करता है.

सौम्या ने अक्षय खन्ना की जमकर तारीफ की. उन्होंने लिखा, "अक्षय खन्ना प्योर मैजिक हैं. हमें सेट पर ज्यादा बात करने का मौका नहीं मिला, लेकिन जैसे ही कैमरा ऑन हुआ, एकदम से कनेक्शन बन गया. मुझे सच में लगता है कि हमारी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री कमाल की है. उनके साथ परफॉर्म करना किसी सपने जैसा है." सौम्या ने आगे कहा कि अक्षय जैसे कलाकार के साथ काम करना उनके लिए बहुत बड़ा सीखने का मौका था. वो उनके टैलेंट की मुरीद हैं और उम्मीद करती हैं कि जल्द ही दोनों फिर से किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे.

सौम्या की एक्टिंग ने भी जीता दर्शकों का दिल

'धुरंधर' में सौम्या का रोल भले ही छोटा हो, लेकिन बेहद प्रभावशाली है. दर्शक उनकी परफॉर्मेंस की खूब सराहना कर रहे हैं. खासकर वो सीन जहां वो गुस्से में अक्षय खन्ना को थप्पड़ मारती हैं, वो काफी चर्चित हुआ है. फिल्म की कहानी एक भारतीय जासूस की है जो पाकिस्तान में घुसकर आतंकी नेटवर्क को तोड़ता है. अक्षय खन्ना का रहमान डकैत वाला किरदार तो पहले से ही हिट है, लेकिन सौम्या की एक्टिंग ने भी सबका दिल जीत लिया.