menu-icon
India Daily

IND vs SA: लखनऊ में घने कोहरे के कारण रद्द हुआ टी-20 मैच, अब टिकट के पैसे वापस करेगा UPCA; करना होगा ये काम

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने दर्शकों को राहत देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है. UPCA ने गुरुवार को बताया कि मैच के सभी टिकट धारकों को पूरी राशि लौटाई जाएगी.

Anuj
Edited By: Anuj
UPCA will refund the full amount to ticket holders

लखनऊ: इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी-20 मुकाबला खेला जाना था, जिसे रद्द कर दिया गया. यह निर्णय घने कोहरे और स्मॉग के चलते लिया गया था. मैच बुधवार शाम 7 बजे शुरू होना था, लेकिन स्टेडियम में दृश्यता बेहद कम होने के कारण टॉस भी नहीं हो सका. अंपायरों ने छह बार निरीक्षण किया, लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं आया. अंततः रात करीब 9:30 बजे मैच को रद्द घोषित कर दिया गया.

UPCA ने लिया महत्वपूर्ण फैसला

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने इस स्थिति में दर्शकों को राहत देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है. UPCA ने गुरुवार को कहा कि मैच के सभी टिकट धारकों को पूरी राशि लौटाई जाएगी.

'अतिरिक्त प्रक्रिया से गुजरने की आवश्यकता नहीं'

UPCA के सचिव प्रेम मनोहर गुप्ता ने बताया कि जिन्होंने ऑनलाइन टिकट खरीदे हैं, उन्हें किसी अतिरिक्त प्रक्रिया से गुजरने की आवश्यकता नहीं होगी. रिफंड की राशि उनके मूल भुगतान माध्यम में स्वतः ट्रांसफर कर दी जाएगी. इसके अलावा रिफंड से संबंधित सभी जानकारी पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी. दर्शकों से अनुरोध किया गया है कि वे ईमेल नियमित रूप से चेक करें, ताकि रिफंड की जानकारी समय पर मिल सके.

 ऑफलाइन टिकट लेने वाले दर्शकों के लिए अलग प्रक्रिया

वहीं, जो दर्शक ऑफलाइन टिकट लेकर आए हैं, उनके लिए अलग व्यवस्था बनाई गई है. ऐसे दर्शक 20, 21 और 22 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक इकाना स्टेडियम के गेट नंबर 2 स्थित बॉक्स ऑफिस पर बने विशेष रिफंड काउंटर से अपनी राशि प्राप्त कर सकते हैं.

UPCA ने क्या बताया

ऑफलाइन रिफंड के लिए दर्शकों को स्वयं उपस्थित होना आवश्यक होगा. उन्हें अपने मूल प्रिंटेड टिकट के साथ एक सरकारी पहचान पत्र की फोटो कॉपी लानी होगी. इसके अलावा बैंक विवरण के साथ रिफंड फॉर्म भरकर जमा करना होगा. दस्तावेजों का सत्यापन होने के बाद रिफंड सीधे दर्शकों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा. UPCA ने स्पष्ट किया कि सभी रिफंड केवल उचित सत्यापन के बाद ही किए जाएंगे. UPCA ने यह सुनिश्चित किया है कि किसी को भी अनावश्यक परेशानी न हो.