Pakistani Actor Fawad Khan: पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान ने बुधवार को भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर रिएक्ट किया और इसे अपने देश पर 'शर्मनाक हमला' बताया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'इस शर्मनाक हमले में घायल और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. भड़काऊ शब्दों से आग को भड़काना बंद करें. यह निर्दोष लोगों की जान के लायक नहीं है... भगवान बेहतर समझ पैदा करे. इंशाअल्लाह पाकिस्तान जिंदाबाद...'
'ऑपरेशन सिंदूर' को फवाद खान ने बताया शर्मनाक
fawad khan post social media
एक्टर ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
बता दें कि फवाद का इंस्टाग्राम हैंडल अब भारत में ब्लॉक कर दिया गया है, लेकिन उनके पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है. उन्होंने इस पोस्ट में पाकिस्तान के लिए दुख जाहिर करते हुए लिखा- 'इस शर्मनाक हमले में घायल और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैं मृतकों की आत्मा की शांति और आने वाले दिनों में उनके प्रियजनों के लिए शक्ति की प्रार्थना करता हूं.' इससे पहले हनिया आमिर, माहिरा खान, मावरा होकेन और अन्य सहित कई अन्य पाकिस्तानी सेलेब्स ने भी अपने देश पर हुए हमले की निंदा की है.
ऑपरेशन सिंदूर क्या है?
बुधवार की तड़के भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसके तहत उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भयानक आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी लॉन्च पैडों को निशाना बनाया और उन पर हमला किया. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे. भारत सरकार के आधिकारिक बयान में कहा गया कि- 'हम अपनी इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा.'
The fighter's fight begins...
No stopping until the mission is accomplished!
The entire NATION is with you. @PMOIndia @HMOIndia#OperationSindoor
JAI HIND 🇮🇳
— Rajinikanth (@rajinikanth) May 7, 2025
देश की हस्तियों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को सराहा
इस बीच कई भारतीय हस्तियों ने ऑपरेशन सिंदूर को सही तरीके से अंजाम देने और भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार आतंकवाद के खतरे को खत्म करने की दिशा में कदम उठाने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की. कंगना रनौत ने लिखा- 'ऑपरेशन सिंदूर: आतंक के प्रति जीरो टॉलरेंस, भारतीय सशस्त्र बलों ने एक सटीक मिशन, ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में 9 आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया.'
OPERATION SINDOOR: ZERO TOLERANCE TO TERROR
The Indian Armed Forces launched a precision mission, Operation Sindoor; 9 terror camps across Pakistan and Pakistan-occupied Jammu & Kashmir neutralized.#OperationSindoor #NewIndia pic.twitter.com/VpQ1OLdpka
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 7, 2025
इसके अलावा रजनीकांत ने अपने एक्स पर लिखा- 'लड़ाकू की लड़ाई शुरू हो गई है... मिशन पूरा होने तक कोई रोक नहीं! पूरा देश आपके साथ है.' अक्षय कुमार, अनुपम खेर, निम्रत कौर, रितेश देशमुख, विवेक अग्निहोत्री और कई सेलेब्स ने भी लिखा- 'जय हिंद' और भारतीय सेना की तारीफ की.