menu-icon
India Daily

U19 Asia Cup: बांग्लादेशी खिलाड़ियों का बॉलीवुड डांस, ‘धुरंधर’ हुक स्टेप का वीडियो हुआ वायरल

अंडर-19 एशिया कप में श्रीलंका पर जीत के बाद बांग्लादेश U-19 खिलाड़ियों का बॉलीवुड फिल्म धुरंधर के हुक स्टेप पर जश्न सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिस पर राजनीतिक माहौल के बीच सवाल उठने लगे.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
bangladeshi player india daily
Courtesy: social media

भारत और बांग्लादेश के बीच जारी राजनीतिक तनाव और विरोध प्रदर्शनों के माहौल के बीच अंडर-19 एशिया कप से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तीखी बहस का कारण बन गया है. 

बांग्लादेश अंडर-19 टीम के युवा खिलाड़ियों का एक जश्न मनाता वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे हालिया बॉलीवुड फिल्म धुरंधर के मशहूर डांस स्टेप पर थिरकते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो ने क्रिकेट के साथ-साथ राजनीतिक और सांस्कृतिक बहस को भी हवा दे दी है.

वायरल वीडियो ने खींचा ध्यान

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बांग्लादेश अंडर-19 टीम के छह खिलाड़ी एक साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं. ये खिलाड़ी फिल्म धुरंधर के चर्चित गाने FA9LA के हुक स्टेप को दोहराते नजर आते हैं. वीडियो सामने आते ही कुछ ही घंटों में हजारों बार शेयर किया गया और अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इस पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई.

जीत के बाद मनाया गया जश्न

यह वीडियो शुक्रवार, 17 दिसंबर को खेले गए अंडर-19 एशिया कप 2025 के आखिरी लीग मैच के बाद का बताया जा रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 39 रन से हराया था. जीत के बाद ड्रेसिंग रूम के बाहर खिलाड़ियों का यह हल्का-फुल्का जश्न कैमरे में कैद हो गया, जो बाद में वायरल हो गया.

राजनीतिक माहौल में उठे सवाल

वीडियो के वायरल होने का समय कई लोगों को खटक रहा है. भारत-बांग्लादेश के रिश्तों में मौजूदा तनाव और कुछ मुस्लिम बहुल देशों में धुरंधर फिल्म को लेकर कथित विवाद के बीच इस डांस को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इसे सामान्य जश्न बताया, जबकि कुछ ने इसे असंवेदनशील करार दिया.

यहां देखें वीडियो

मैच में बांग्लादेश का दबदबा

मैच की बात करें तो बांग्लादेश अंडर-19 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.3 ओवर में 225 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज जावेद अबरार ने 36 गेंदों पर 49 रन की तेज पारी खेली. रिफात बेग ने 36 और कप्तान अजीजुल हकीम तमीम ने 29 रन का योगदान दिया. श्रीलंका की ओर से कविजा गमेजा ने चार विकेट लिए.

सेमीफाइनल में पहुंची बांग्लादेश टीम

225 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 49.1 ओवर में 186 रन पर सिमट गई. चमिका हीनातिगला ने 41 और आदम हिल्मी ने 39 रन बनाए, लेकिन टीम जीत से दूर रह गई. इस जीत के साथ बांग्लादेश अंडर-19 ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है, जहां उसका मुकाबला 19 दिसंबर को पाकिस्तान से होगा.