menu-icon
India Daily

Hera Pheri 3 Controversy: 'यह पब्लिसिटी स्टंट...', परेश रावल संग कानूनी पर्चों पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, खोली खुद की पोल

Hera Pheri 3 Controversy: हेरा फेरी 3 की चर्चा एक बार फिर जोरों पर है. यह कॉमेडी फ्रैंचाइजी पिछले कुछ महीनों से अक्षय कुमार और परेश रावल के बीच हुए विवाद के कारण सुर्खियों में थी. अब अक्षय ने मीडिया संग बातचीत में इस विवाद को लेकर खुलासा किया है और साफ किया कि यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं था.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Hera Pheri 3 Controversy
Courtesy: Social Media

Hera Pheri 3 Controversy: हेरा फेरी 3 की चर्चा एक बार फिर जोरों पर है. यह कॉमेडी फ्रैंचाइजी पिछले कुछ महीनों से अक्षय कुमार और परेश रावल के बीच हुए विवाद के कारण सुर्खियों में थी. अब अक्षय ने मीडिया संग बातचीत में इस विवाद को लेकर खुलासा किया है और साफ किया कि यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं था. पिछले कुछ महीनों में खबरें आई थीं कि परेश रावल, जो बाबू भैया के किरदार के लिए मशहूर हैं, ने हेरा फेरी 3 से खुद को अलग कर लिया था. 

यह भी दावा किया गया कि अक्षय कुमार, जिनके पास अब इस फ्रैंचाइजी के अधिकार हैं, ने परेश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की थी. इन खबरों ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया, और कई नेटिजन्स ने इसे पब्लिसिटी स्टंट करार दिया.

हेरा फेरी 3 विवाद पर अक्षय कुमार 

अक्षय ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा, 'नहीं, यह पब्लिसिटी स्टंट नहीं है. मामला कानूनी हो गया, इसलिए जब कानूनी बातें शामिल होती हैं, तो हम इसे पब्लिसिटी स्टंट नहीं कह सकते; यह एक असली बात है.' उनकी इस सफाई ने फैंस को राहत दी है, जो इस फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

अक्षय ने आगे बताया कि विवाद अब सुलझ गया है, और परेश रावल एक बार फिर बाबू भैया के रोल में लौट आए हैं. उन्होंने कहा, 'लेकिन अब सब कुछ ठीक हो गया है. बहुत जल्द, कोई न कोई घोषणा हो सकती है. हां, कुछ उतार-चढ़ाव ज़रूर आए थे. लेकिन अब सब कुछ सुलझ गया है, और हम फिर से साथ हैं, और हम हमेशा से साथ रहे हैं. हां, बस इतना ही!'

फैंस का रिएक्शन

इस खबर ने फैंस में उत्साह भर दिया है. फैंस ने सोशल मीडिया पर अक्षय, परेश, और सुनील शेट्टी की तिकड़ी की वापसी का जश्न मनाया. एक यूजर ने लिखा, 'अक्षय, परेश, और सुनील की केमिस्ट्री बेमिसाल है. हेरा फेरी 3 ब्लॉकबस्टर होगी!'

हेरा फेरी 3 को प्रियदर्शन डायरेक्ट करेंगे, जिन्होंने 2000 में आई पहली फिल्म हेरा फेरी को डायरेक्ट किया था. प्रियदर्शन की वापसी ने फैंस की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है, क्योंकि उनकी कॉमेडी टाइमिंग और कहानी कहने की शैली को खूब सराहा जाता है.