Akshay Kumar Praised Saiyaara: अक्षय कुमार ने हाल ही में फिल्म 'सैयारा' की ऐतिहासिक सफलता के लिए न्यू कमर्स एक्टर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि नए एक्टर्स की फिल्म का इतना शानदार परफॉर्मेंस बॉलीवुड के लिए एक बड़ा हिंट है. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित यह रोमांटिक ड्रामा दर्शकों का दिल जीत चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. यह उपलब्धि नए कलाकारों के लिए एक मील का पत्थर है.
अक्षय कुमार भी हुए 'सैयारा' के फैन!
'सैयारा' ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही धमाल मचा दिया. फिल्म ने पहले दिन 20 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शानदार शुरुआत की और पहले वीकेंड में 83 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. चौथे दिन 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद यह फिल्म 2025 की टॉप-5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में शामिल हो गई. छठे दिन फिल्म ने 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया, जो एक नए चेहरों वाली फिल्म के लिए रिकॉर्ड है.
'फिल्म का इतना चलना बहुत बड़ी बात'
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर 'सैयारा' की तारीफ करते हुए लिखा, 'नए कलाकारों की फिल्म का इतना चलना बहुत बड़ी बात है. अहान और अनीत ने शानदार अभिनय किया है और मोहित सूरी ने एक बार फिर अपना जादू दिखाया है. यह फिल्म बॉलीवुड में नई ऊर्जा लाई है.' उनकी इस तारीफ ने फिल्म की चर्चा को और बढ़ा दिया है.
फिल्म की कहानी प्यार, टूटे दिल और इमोशन्स को करती है बयां
फिल्म में अहान पांडे ने एक संगीतकार कृष कपूर का किरदार निभाया है, जबकि अनीत पड्डा ने वाणी बत्रा के रूप में अपनी छाप छोड़ी है, जो एक शर्मीली लेखिका है. फिल्म की कहानी प्यार, टूटे दिल और इमोशन्स की गहराई को बयां करती है. इसका संगीत, जिसमें मिथुन, सचेत-परम्परा और तनिष्क बागची जैसे संगीतकारों का योगदान है, पहले ही चार्टबस्टर बन चुका है.
पहले भी कई सेलेब्स कर चुके 'सैयारा' की तारीफ
'सैयारा' ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि अनिल कपूर, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट जैसे सितारों से भी तारीफ बटोरी. यह फिल्म यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी है और इसकी सफलता ने साबित कर दिया कि सच्ची कहानी और नई प्रतिभाएं भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर सकती हैं.