menu-icon
India Daily

'अपराधियों के आगे झुका प्रशासन, मुझे अफसोस है कि ऐसी सरकार को समर्थन...' नीतीश सरकार पर चिराग पासवान का तीखा वार

बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने न सिर्फ प्रशासन को पूरी तरह असफल बताया, बल्कि यह भी कहा कि उन्हें अफसोस है कि वे ऐसी सरकार को समर्थन दे रहे हैं जहां अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
 Chirag Paswan
Courtesy: web

चिराग पासवान ने बिहार में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर को लेकर नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि हत्या, लूट और बलात्कार जैसी घटनाएं अब आम हो गई हैं और प्रशासन अपराधियों के आगे नतमस्तक नजर आ रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें दुख है कि वे एक ऐसी सरकार को समर्थन दे रहे हैं जो जनता को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल हो चुकी है.

चिराग पासवान ने कहा कि राज्य में हत्या, लूट, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. हर दिन कोई न कोई नई आपराधिक वारदात सामने आती है, जिससे साफ है कि कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं बची है. उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह अपराधियों के सामने झुक चुका है और अब हालात उसके नियंत्रण से बाहर हो चुके हैं.

हालिया हत्याएं और बढ़ती आपराधिक घटनाएं

बीते दिनों पटना के जाने-माने व्यापारी गोपाल खेमका की उनके अपार्टमेंट के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. हेलमेट पहने एक बदमाश ने कार से उतरते ही उन्हें निशाना बनाया. इसके बाद भी कई जिलों से हत्याओं की खबरें आती रहीं हैं. एक अन्य मामले में बदमाशों ने एक अस्पताल में घुसकर गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या कर दी, जिसका वीडियो भी सामने आया. हत्यारे अस्पताल में वारदात को अंजाम देने के बाद जश्न मनाते हुए भाग निकले.

चिराग का स्पष्ट संदेश और प्रशांत किशोर पर टिप्पणी

चिराग ने साफ कहा कि उन्हें अफसोस है कि वे ऐसी सरकार को समर्थन दे रहे हैं, जहां अपराधियों को खुली छूट मिल गई है. उन्होंने चेताया कि अगर सरकार समय रहते नहीं चेती, तो हालात और बिगड़ सकते हैं. इसी के साथ चिराग ने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की 'ईमानदार भूमिका' की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि जो कोई भी जाति और धर्म से ऊपर उठकर बिहार के हित में सोचता है, उसका स्वागत होना चाहिए.

सम्बंधित खबर