Hari Hara Veera Mallu OTT Release: पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1 – स्वॉर्ड वर्सेस स्पिरिट’ इस साल की शुरुआत में बड़े स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेकिन उम्मीदों के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई. अब यह फिल्म ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए दर्शकों तक पहुंच रही है. अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम सहित कई भाषाओं में उपलब्ध है.
सिनेमा एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन प्राइम वीडियो ने इस फिल्म के पोस्ट-थियेट्रिकल राइट्स करीब 50 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. उम्मीद की जा रही है कि अब फिल्म उन दर्शकों तक पहुंचेगी, जिन्होंने सिनेमाघरों में इसे मिस कर दिया था.
शुरुआत में इस फिल्म को कृष जगरलामुदी ने डायरेक्ट किया था, लेकिन बाद में जिम्मेदारी निर्माता ए.एम. रत्नम के बेटे ज्योति कृष्णा को सौंपी गई थी. फिल्म में पवन कल्याण के साथ बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल और एक्ट्रेस निधि अग्रवाल भी अहम किरदार में हैं. भारी प्रचार-प्रसार के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी.
ट्रेड ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, हरि हर वीरा मल्लू ने भारत में कुल 84.3 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 113.85 करोड़ रुपये की कमाई की है. लेकिन इसके विशाल बजट और भारी निवेश को देखते हुए यह कलेक्शन निराशाजनक माना जा रहा है. फिल्म को कमजोर विजुअल इफेक्ट्स और स्क्रिप्ट की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. खासकर फिल्म के दूसरे भाग को लेकर दर्शकों ने निराशा जताई.
फिल्म की थिएटर रिलीज के समय इसका सामना विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ और पौराणिक एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ से हुआ, जिससे इसके बिजनेस पर असर पड़ा है. हालांकि सिनेमाघरों में यह फिल्म अपना जादू नहीं चला सकी, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हरि हर वीरा मल्लू के पास दर्शकों को आकर्षित करने का एक नया मौका है.