menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: भारतीय खिलाड़ी एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से करेंगे इनकार! सुनील गावस्कर ने दी चौंकाने वाली जानकारी

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले सुनील गावस्कर ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है.

Sunil Gavaskar
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है और इस टूर्नामेंट से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने हाल ही में इस मुद्दे पर अपनी राय दी और बताया कि भारतीय खिलाड़ी इस मामले में पूरी तरह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और भारत सरकार के निर्देशों पर निर्भर हैं. 

गावस्कर का मानना है कि भारत सरकार के फैसले के आधार पर भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच या पूरे टूर्नामेंट से हट सकती है. बता दें कि हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था और ऐसे में एशिया कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर विवाद चल रहा है.

भारत-पाकिस्तान मैच पर बढ़ता तनाव

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा से ही चर्चा का विषय रहे हैं. हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है. इस घटना के बाद कई लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या भारत को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में खेलना चाहिए.

खिलाड़ियों को निशाना न बनाएं: सुनील गावस्कर

इंडिया टुडे से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, "अगर भारत सरकार ने कोई फैसला लिया है, तो खिलाड़ियों की आलोचना करना ठीक नहीं है. खिलाड़ी BCCI के अनुबंध के तहत काम करते हैं और सरकार के निर्देशों का पालन करते हैं. खिलाड़ी इस मामले में मजबूर हैं. अगर सरकार कहती है कि आपको खेलना है, तो वे खेलेंगे. अगर सरकार कहती है कि नहीं खेलना, तो BCCI उसी हिसाब से कदम उठाएगा." 

क्या भारत टूर्नामेंट से हट सकता है?

गावस्कर ने इस बात से इनकार नहीं किया कि भारत सरकार के निर्देश पर भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच या पूरे एशिया कप से हट सकती है. उन्होंने दोहराया कि यह फैसला पूरी तरह से भारत सरकार और BCCI पर निर्भर है. उन्होंने कहा, "यह पूरी तरह से भारत सरकार पर निर्भर है कि वह BCCI को क्या निर्देश देती है."