Dhanashree Verma Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपने तलाक के बाद से ही खबरों में बने हुए हैं. अपनी तलाक की आखिरी सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे क्रिकेटर ने 'खुद बनो शुगर डैडी” लिखी वाली टी-शर्ट पहनी थी जो अभी भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. यह टी-शर्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई और चर्चा का विषय बन गई. इस पर उनकी एक्स पत्नी और डांसर-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने अब पहली बार खुलकर अपना रिएक्शन साझा किया है.
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के पॉडकास्ट में शामिल होकर धनश्री ने अपने तलाक और कोर्ट के उस भावुक पल के बारे में विस्तार से बात की. उन्होंने कहा, 'मुझे आज भी याद है जब मैं वहां खड़ी थी और फैसला सुनाया जाने वाला था. हालांकि हम मानसिक रूप से पहले से तैयार थे, फिर भी मैं बहुत इमोशनल हो गई थी. मैं वहां सबके सामने चीखने-चिल्लाने लगी. मुझे बस इतना याद है कि मैं रोती रही. बिल्कुल! ये सब हुआ, और चहल पहले बाहर चले गए.'
चहल की वायरल टी-शर्ट पर रिएक्ट करते हुए धनश्री ने साफ कहा, 'तुम्हें पता है कि लोग तुम्हें दोषी ठहराएंगे. मुझे पता भी नहीं था कि ये टी-शर्ट स्टंट हुआ है… अरे भाई, व्हाट्सएप कर देता. टी-शर्ट क्यों पहनना है?' उन्होंने यह भी माना कि इस कदम से लोग उन्हें गलत समझने लगे, जिसकी वजह से वह आहत हुईं.
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में गुरुग्राम में शादी की थी. मुलाकात की शुरुआत महामारी के समय हुई थी, जब चहल ने उनसे डांस सीखने की इच्छा जताई थी. लेकिन जून 2022 में दोनों अलग हो गए. इसके बाद 5 फरवरी 2024 को उन्होंने आपसी सहमति से तलाक की याचिका दायर की और मार्च 2024 में दोनों का तलाक हो गया.
तलाक की प्रक्रिया के दौरान खबरें आईं कि धनश्री ने 60 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता मांगा है. हालांकि, उनके परिवार ने इस दावे को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा, 'गुजारा भत्ते की राशि के बारे में फैलाए जा रहे निराधार दावों से हम बेहद नाराज हैं. ऐसी कोई राशि न तो मांगी गई है, न देने की पेशकश की गई है. यह पूरी तरह से झूठी और गैर-जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग है.'