menu-icon
India Daily

'गलती से चल गई गोली, सेफ हूं...', गोविंदा ने अस्पताल से दिया हेल्थ अपडेट

जानेमाने बॉलीवुड एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा आज सुबह हादसे का शिकार हो गए. बताया जा रहा है आज सुबह जब गोविंदा कोलकत्ता जाने के लिए तैयार हो रहे थे उस वक्त वो अपनी लाइसेंस वाली रिवॉल्वर को कपबोर्ड में रखने जा रहे थे तभी ये हादसा हुआ. अब एक्टर ने हादसे के बाद अपना पहला रिएक्शन दिया है.

auth-image
India Daily Live
govinda
Courtesy: x

जानेमाने बॉलीवुड एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा आज सुबह हादसे का शिकार हो गए. बताया जा रहा है आज सुबह जब गोविंदा कोलकत्ता जाने के लिए तैयार हो रहे थे उस वक्त वो अपनी लाइसेंस वाली रिवॉल्वर को कपबोर्ड में रखने जा रहे थे लेकिन वो उनके हाथ से छूटकर नीचे गिर गई और गोली मिसफायर हो गई. इसी दौरान एक्टर के घुटनों में चोट लग गई.

अभिनेता के पैर में गोली लगी तो उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. खबरों की मानें तो ये घटना मंगलवार सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर हुई. इस वक्त गोविंदा अपने घर से बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे. अब इस बीच हादसे के बाद गोविंदा का पहला रिएक्शन सामने आया है तो चलिए जानते हैं कि एक्टर ने क्या कहा?

गोविंदा ने एक ऑडियो के जरिए अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी है कि वो अब खतरे से बाहर हैं. अभिनेता ने ऑडियो में कहा- 'आप सबके आशीर्वाद और बाबा भोले के आशीर्वाद से और गुरु की कृपा की वजह से जो गोली लगी थी, वो निकाल दी गई है.

गोविंदा ने कही ये बात

मैं डॉक्टर अग्रवाल को धन्यवाद देता हूं, साथ ही आपकी प्रार्थना के लिए धन्यवाद. गोविंदा का ये बयान ऑडियो रूप में आया, जिसको एक्टर के करीबी दोस्त, पूर्व विधायक और शिवसेना शिंदे गुट के प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने शेयर किया है. गोविंदा की आवाज को सुनने के बाद साफ है कि अभिनेता की हालत अभी नाजुक है. फैंस इनके पूरी तरह से ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं.

गोविंदा के घुटने पर गोली लगी है. हालांकि, मिली जानकारी के मुताबिक, अब अभिनेता की हालत स्थिर बताई जा रही है. जब गोविंदा को गोली लगी थी तो उन्हें फौरन क्रिटिकेयर अस्पताल ले जाया गया जहां अभिनेता को आईसीयू में भर्ती किया गया.