menu-icon
India Daily

'सलमान के साथ... वरना अंजाम बुरा होगा', लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को दी धमकी

पवन सिंह को धमकी मिलने की बात सामने आ रही है. बताया गया है कि फोन कॉल उस समय आया, जब पवन सिंह ग्रैंड फिनाले में अपनी परफॉर्म की तैयारी कर रहे थे.

auth-image
Edited By: Anuj
Pawan Singh

मुंबई: सलमान खान के लोकप्रिय टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का आज ग्रैंड फिनाले है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले में परफॉर्म करते नजर आएंगे. ग्रैंड फिनाले से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. खबरों के अनुसार, पवन सिंह को एक अज्ञात नंबर से फोन कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया. व्यक्ति ने पवन सिंह को धमकी दी है कि वे सलमान खान के साथ मंच साझा न करें.

पवन सिंह को धमकी

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान को कई बार धमकियां मिल चुकी हैं और पिछले साल उनके घर के बाहर फायरिंग की घटना भी हुई थी. इसका आरोप लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर लगाा था. इसी बीच अब पवन सिंह को भी धमकी मिलने की बात सामने आ रही है. बताया गया है कि फोन कॉल उस समय आया, जब पवन सिंह ग्रैंड फिनाले में अपनी परफॉर्म की तैयारी कर रहे थे.

मामले की जांच शुरू

कॉल करने वाले ने सीधे सलमान खान का नाम लेते हुए पवन सिंह को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने फिनाले में सलमान के साथ स्टेज शेयर किया तो इसका बुरा परिणाम भुगतना पड़ेगा. धमकी भरा फोन आने के तुरंत बाद पवन सिंह की टीम ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दे दी. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह कॉल वास्तव में कहां से आया और इसके पीछे कौन लोग शामिल हो सकते हैं? 

ग्रैंड फिनाले में परफॉर्म करेंगे पवन सिंह

पवन सिंह के करीबियों का कहना है कि जिस नंबर से कॉल आया था, वह विदेशी या प्रॉक्सी नंबर जैसा लग रहा था. टीम ने साफ कहा कि वे इस घटना को हल्के में नहीं ले रहे और पूरी कानूनी प्रक्रिया के साथ सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इसके बावजूद पवन सिंह ने फैसला किया है कि वे ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले में परफॉर्म करेंगे.

फिनाले को लेकर उत्साह

इस बीच दर्शकों में 'बिग बॉस 19' के फिनाले को लेकर उत्साह बना हुआ है. शो का ग्रैंड फिनाले आज, 7 दिसंबर रात 9 बजे से प्रसारित होगा. दर्शक इसे कलर्स टीवी पर देख सकेंगे और जियो सिनेमा या हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीम भी कर पाएंगे. पवन सिंह फिनाले में दमदार परफॉर्मेंस देते हुए दिखाई देंगे.