आज का दिन बेहद खास है क्योंकि आज देशको बिग बॉस 19 का विजेता मिलेगा. इसी के साथ लोगों में कंटेस्टेंट्स की कमाई, पॉपुलैरिटी और नेट वर्थ को लेकर चर्चा तेज हो गई है. दर्शक न सिर्फ उनके खेल को लेकर उत्सुक हैं, बल्कि यह भी जानना चाहते हैं कि इस सीजन का सबसे अमीर चेहरा आखिर कौन है. तो आइए जानते हैं सबसे अमीर कंटेस्टेंट के बारे में...
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक बिग बॉस 19 के सबसे अमीर कंटेस्टेंट हैं. उनकी अनुमानित नेट वर्थ 25 से 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इंडस्ट्री में पहले से स्थापित पहचान के चलते वह इस सीजन के हाई पेड सदस्यों में भी शामिल हैं, जिन्हें कथित तौर पर प्रति सप्ताह 8.75 लाख रुपये मिलते हैं.
टेलीविजन एक्टर और सेलिब्रिटी मास्टरशेफ विजेता गौरव खन्ना नेट वर्थ के मामले में दूसरे स्थान पर आते हैं. उनकी संपत्ति 15–18 करोड़ रुपये आंकी गई है. गौरव सबसे अमीर भले न हों, लेकिन वह इस सीजन के सबसे महंगे प्रतियोगी हैं, जिन्हें कथित तौर पर प्रति दिन करीब 2.5 लाख रुपये मिलते हैं.
🚨 Bigg Boss 19 Contestants Popularity Ranking - FINALE (Most Loved)
1. #FarrhanaBhatt 🥇
2. #GauravKhanna 🥈
3. #AmaalMallik
4. #PranitMore
5. #TanyaMittal
Note: Ranking are based on the number of Likes on a poll, not my personal preference. #BiggBoss19 #BiggBoss_Tak… pic.twitter.com/1DzyY9xaTO— BBTak (@BiggBoss_Tak) December 7, 2025Also Read
लक्जरी लाइफस्टाइल और दुबई की कहानियों के लिए मशहूर तान्या मित्तल की अनुमानित नेट वर्थ 12–15 करोड़ रुपये बताई जाती है. शुरुआती रिपोर्ट्स में यह केवल 2 करोड़ के आसपास थी, लेकिन ताजा आंकड़े इसे कहीं ज्यादा दिखाते हैं. हालांकि इन आंकड़े की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
अब से कुछ ही देर में देश को बिग बॉस 19 का विजेता मिल जाएगा. बिग बॉस के चाहने वालों को विनर का नाम जानने का बेसब्री से इंतजार है.