menu-icon
India Daily

Bigg Boss 19: अमाल मलिक, गौरव खन्ना या तान्या मित्तल...कौन है सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का सबसे अमीर कंटेस्टेंट?

आज की रात बिग बॉस 19 का विजेता घोषित किया जाएगा. विनर की घोषणा से पहले लोग यह जनना चाहते हैं कि आखिर टॉप-5 कंटेस्टेंट में से सबसे ज्यादा अमीर कौन है?

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Bigg Boss 19 Richest Contestant Revealed Amaal Mallik, Gaurav Khanna or Tanya Mittal
Courtesy: x

आज का दिन बेहद खास है क्योंकि आज देशको बिग बॉस 19 का विजेता मिलेगा. इसी के साथ लोगों में कंटेस्टेंट्स की कमाई, पॉपुलैरिटी और नेट वर्थ को लेकर चर्चा तेज हो गई है. दर्शक न सिर्फ उनके खेल को लेकर उत्सुक हैं, बल्कि यह भी जानना चाहते हैं कि इस सीजन का सबसे अमीर चेहरा आखिर कौन है. तो आइए जानते हैं सबसे अमीर कंटेस्टेंट के बारे में...

अमाल मलीक टॉप पर

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक बिग बॉस 19 के सबसे अमीर कंटेस्टेंट हैं. उनकी अनुमानित नेट वर्थ 25 से 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इंडस्ट्री में पहले से स्थापित पहचान के चलते वह इस सीजन के हाई पेड सदस्यों में भी शामिल हैं, जिन्हें कथित तौर पर प्रति सप्ताह 8.75 लाख रुपये मिलते हैं.

 गौरव खन्ना की कमाई और रैंकिंग

टेलीविजन एक्टर और सेलिब्रिटी मास्टरशेफ विजेता गौरव खन्ना नेट वर्थ के मामले में दूसरे स्थान पर आते हैं. उनकी संपत्ति 15–18 करोड़ रुपये आंकी गई है. गौरव सबसे अमीर भले न हों, लेकिन वह इस सीजन के सबसे महंगे प्रतियोगी हैं, जिन्हें कथित तौर पर प्रति दिन करीब 2.5 लाख रुपये मिलते हैं.

 तान्या मित्तल की लाइफस्टाइल और नेट वर्थ

लक्जरी लाइफस्टाइल और दुबई की कहानियों के लिए मशहूर तान्या मित्तल की अनुमानित नेट वर्थ 12–15 करोड़ रुपये बताई जाती है. शुरुआती रिपोर्ट्स में यह केवल 2 करोड़ के आसपास थी, लेकिन ताजा आंकड़े इसे कहीं ज्यादा दिखाते हैं. हालांकि इन आंकड़े की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

आज घोषित होगा बिग बॉस का विनर

अब से कुछ ही देर में देश को बिग बॉस 19 का विजेता मिल जाएगा. बिग बॉस के चाहने वालों को विनर का नाम जानने का बेसब्री से इंतजार है.