menu-icon
India Daily

Bigg Boss 19 Grand Finale: गौरव खन्ना बने बिग बॉस-19 के विजेता, मिले इतने लाख रुपए

गौरव खन्ना ने बिग बॉस-19 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. वहीं फरहाना भट्ट दूसरे और प्रणित मोरे तीसरे स्थान पर रहे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Gaurav Khanna
Courtesy: @Razafaizan48

टीवी के सबसे विवादित और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 का सफर आखिरकार खत्म हो गया. सलमान खान की मौजूदगी और घर के अंदर की बहसों ने इस सीजन को खास बनाया. दर्शकों की नजर अंत तक इस बात पर टिकी रही कि इस बार जीत का ताज किसके सिर सजेगा. फाइनल मुकाबला बेहद कड़ा था, लेकिन अंत में गौरव खन्ना ने अपनी शांत रणनीति और समझदारी से बाकी दावेदारों को पीछे छोड़ते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया. भरहाना भट्ट रनरअप रहीं.

 गौरव खन्ना बने बिग बॉस 19 के विजेता

सीजन 19 की ट्रॉफी गौरव खन्ना के नाम रही. तान्या मित्तल, अमाल मलिक और प्रणित मोरे जैसे मजबूत प्रतिभागियों को मात देते हुए उन्होंने खिताब जीता. फाइनल क्षणों तक मुकाबला रोमांचपूर्ण रहा, लेकिन अंत में गौरव की निरंतरता और संतुलित व्यवहार ने उन्हें बढ़त दिलाई.

 विजेता को मिली 50 लाख 

गौरव को शो जीतने पर 50 लाख रुपये की प्राइज मनी दी गई. पिछले दो सीजनों में भी विजेताओं को यही राशि मिली थी. गौरव की जीत के साथ यह ट्रेंड बरकरार रहा. ट्रॉफी के साथ पुरस्कार राशि ने उनकी जीत को और खास बना दिया.

 गौरव की गेम रणनीति रही शांत और सटीक

पहले दिन से ही गौरव ने बिना विवादों में उलझे अपना खेल खेला. जहां बिग बॉस में अक्सर तेज आवाज़ और तकरार को जीत का रास्ता माना जाता है, वहीं उन्होंने अपनी समझदारी और शांत स्वभाव से एक अलग मिसाल पेश की. यही उनका सबसे बड़ा हथियार बना.

 फिनाले से पहले कौन-कौन हुआ बाहर?

टॉप-5 मुकाबले में सबसे पहले अमाल मलिक बाहर हुए. इसके बाद कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने तान्या मित्तल का एविक्शन करवाया. अंतिम दौर में सलमान खान ने प्रणित मोरे को बाहर किया, जिससे फाइनल दो दावेदार तय हुए.

 ये रहे बिग बॉस 19 के टॉप-5 कंटेस्टेंट

टॉप-5 में गौरव खन्ना के साथ अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और तान्या मित्तल शामिल थे. इन सभी ने बाकी 13 प्रतियोगियों को पीछे छोड़ इस सूची में जगह बनाई. पूरे सीजन में उनकी उपस्थिति ने शो को विविधता और प्रतिस्पर्धा से भरपूर बनाए रखा.