menu-icon
India Daily

प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, बोले- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता हुई कम

चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर इन दिनों अपनी बयानबाजी को लेकर काफी सुर्खियां बटौर रहे हैं. एक बार फिर प्रशात किशोर के एक बयान ने राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी है.

auth-image
Madhvi Tanwar
प्रशांत किशोर
Courtesy: Social Media

चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर इन दिनों अपनी बयानबाजी को लेकर काफी सुर्खियां बटौर रहे हैं. एक बार फिर प्रशात किशोर के एक बयान ने राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी है. प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. इसमें उन्होंने कहा कि पीएम की लोकप्रियता काफी कम हो गई है.

पीएम मोदी को लेकर कही ये बातें

प्रशांत किशोर ने अपने बयान में कहा कि- पीएम मोदी की लोकप्रियता पहले के मुकाबले कम हो गई है. उन्होंने कहा कि- चीजें अगर ऐसे ही रही तो साफ तौर पर 2014 और 2019 के चुनावों के बाद पीएम मोदी के चाहने वालों का उनसे मोहभंग हुआ होगा. प्रशांत किशोर ने यह भी दावा किया है कि तीसरे दर्म में पीएम मोदी ताकत पहले से कम हुई है. प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर मोदी लहर होती तो कुछ राज्यों में बीजेपी की स्थिति यह नहीं होती जो आज है.

राहुल गांधी को लेकर भी कही यह बात

प्रशांत किशोर ना केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बयान दिया बल्कि उन्होंने अपने बयान में राहुल गांधी की भी जमकर तारीफ की. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संदर्भ में यह बयान दिया है। इसमें उन्होंने कहा कि 'राहुल गांधी पिछले 2 सालों से खूब मेहनत कर रहे हैं, और इसका असर कांग्रेस पार्टी में साफ देखा जा सकता है. पार्टी की स्थिति में पहले से काफी ज्यादा ठीक है. 

2 अक्टूबर को अपनी पार्टी लॉच करेंगे प्रशांत किशोर

चुनाव रणनीतिकार से राजनीति में कदमताल करने वाले प्रशांत किशोर अपनी पार्टी जन सुराज को लॉच करेंगे. इसके बाद उनका राजनीति में एट्री की औपचारिक तौर पर पूरी मानी जाएगी. कुछ दिन पहले ही बिहार की राजनीति में अपना सिक्का आजमाने उतरे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने कहा कि अगर उनकी नई राजनीतिक पार्टी सत्ता में आती है तो वह एक घंटे के भीतर ही बिहार में शराबबंदी को समाप्त कर देंगे.