जानेमाने बॉलीवुड एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा आज सुबह हादसे का शिकार हो गए. अपना रिवॉल्वर साफ करते वक्त अभिनेता के पैर में गोली लग गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. खबरों की मानें तो ये घटना मंगलवार सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर हुई. इस वक्त गोविंदा अपने घर से बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे.
बाहर जाने से पहले एक्टर अपना लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे और उनके रिवॉल्वर का लॉक खुला रह गया था जिस कारण वह घटना के शिकार हो गए. हालांकि, अब गोविंदा की मैनेजर ने ये साफ किया कि गोली को साफ नहीं बल्कि जब अभिनेता उसको कपबोर्ड में रखने जा रहे थे और उनके हाथ से वो बंदूक छूट गई और मिसफायर हो गई.
गोविंदा के घुटने पर गोली लगी है. हालांकि, मिली जानकारी के मुताबिक, अब अभिनेता की हालत स्थिर बताई जा रही है. जब गोविंदा को गोली लगी थी तो उन्हें फौरन क्रिटिकेयर अस्पताल ले जाया गया जहां अभिनेता को आईसीयू में भर्ती किया गया.
आपको बता दें कि गोविंदा कोलकत्ता जाने की तैयारी कर रहे थे. तभी उनके हाथ से ये हादसा हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने ANI को बताया है कि गोविंदा जब घर से निकलने की तैयारी कर रहे थे उस वक्त ही वह अपने हाथ से केस में अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर रख रहे थे लेकिन वो उनके हाथ से छूटकर नीचे गिर गई और गोली उनके पैर में लग गई.
अब इस बीच अभिनेता का एक ऑडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने सबका धन्यवाद किया है और उन्होंने बताया कि गोली उनके पैर से निकाल ली गई है. एक्टर ने कहा कि आप सबके आशीर्वाद के कारण ये हुआ.