Good Bad Ugly OTT Release: साउथ के मशहूर एक्टर अजित कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब यह फिल्म इस महीने अपने डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार है. तमिल भाषा की इस फिल्म का निर्देशन आदिक रविचंद्रन ने किया है, जिसमें त्रिशा कृष्णन, अजित कुमार और सिमरन मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म आप ऑनलाइन कब और कहां देख सकते हैं. चलिए जानते हैं...
'गुड बैड अग्ली' की ओटीटी रिलीज डेट आई सामने
जो लोग इस एक्शन थ्रिलर को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वे इसे डिजिटल स्क्रीन पर देख सकते हैं क्योंकि फिल्म के निर्माताओं ने शनिवार को 'गुड बैड अग्ली' ओटीटी रिलीज की तारीख की घोषणा की है. इंस्टाग्राम हैंडल पर ओटीटी दिग्गज ने एक पोस्टर शेयर किया और अनाउसमेंट की कि अजित कुमार की फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए उपलब्ध कराई जाएगी.
शनिवार को ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के इंस्टाग्राम हैंडल ने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें घोषणा की गई कि अजित कुमार की गुड बैड अग्ली 8 मई से स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगी. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'वह अच्छा बनना छोड़ चुका है. अब वह बुरा बनने जा रहा है और चीजें बदसूरत होने वाली हैं. नेटफ्लिक्स पर गुड बैड अग्ली देखें, 8 मई को तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.'
5 भाषाओं में स्ट्रीम होगी फिल्म
'गुड बैड अग्ली' ओटीटी पर 5 भाषाओं में स्ट्रीम होगी. इस पोस्ट को फैंस के हजारों लाइक मिल चुके हैं. फैंस ने कमेंट सेक्शन में अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा 'दिन की सबसे अच्छी खबर', एक दूसरे इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया 'ओजी थाला आ रहा है.'
270-300 करोड़ रुपये के कुल बजट पर बनी फिल्म
कथित तौर पर फिल्म 270-300 करोड़ रुपये के कुल बजट पर बनी है. हालांकि निर्माताओं ने फिल्म के बजट के बारे में कुछ भी रिवील नहीं किया है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के अनुसार अजित कुमार अभिनीत गुड बैड अग्ली ने दुनिया भर में 245 करोड़ रुपये कमाए हैं. बता दें कि फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले नवीन यरनेनी, वाई रविशंकर और एलरेड कुमार संथानम ने किया है.