menu-icon
India Daily

'बेमिसाल विजन, ऊंचे सपने और पक्के इरादे...', आर माधवन की फिल्म G.D.N. का फर्स्ट लुक आया सामने

बॉलीवुड के पंसदीदा एक्टर आर माधवन ने अपनी नई फिल्म जीडीएन का पहला टीजर रिलीज कर दिया है. टीजर में वे ‘भारत के एडिसन’ जीडी नायडू के रूप में पूरी तरह रूपांतरित नजर आ रहे हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
'बेमिसाल विजन, ऊंचे सपने और पक्के इरादे...', आर माधवन की फिल्म G.D.N. का फर्स्ट लुक आया सामने
Courtesy: Instagram (actormaddy)

मुंबई: बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के बेहतरीन कलाकार आर माधवन एक बार फिर नए अवतार में लौटे हैं. सोमवार को उन्होंने अपनी मोस्टअवेटेड बायोपिक फिल्म जीडीएन का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यह फिल्म भारत के महान आविष्कारक और औद्योगिक क्षेत्र के अग्रणी जीडी नायडू के जीवन पर आधारित है जिन्हें ‘भारत का एडिसन’ कहा जाता है.

43 सेकंड के इस टीजर में माधवन का लुक इतना अलग है कि कई दर्शक उन्हें पहचान नहीं पाए. झुर्रियों से भरा चेहरा, सधी हुई आंखें और गहरी एकाग्रता उनके किरदार की गंभीरता को दर्शाती है. माधवन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जीडी नायडू की आत्मा अब आधिकारिक रूप से सामने आ गई है. यह बेजोड़ दूरदर्शिता, विशाल महत्वाकांक्षा और अटूट संकल्प की कहानी है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy)

GDN का टीजर हुआ रिलीज

टीजर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर आर माधवन के लुक को लेकर जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई. उनके फैंस ने उनकी तारीफों की झड़ी लगा दी. एक यूजर ने लिखा कि हे भगवान माधवन आप हर बार हर मानक को पार कर जाते हैं, इस बार भी कुछ असाधारण देखने को मिलेगा. वहीं एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि मुझे अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा, यह एक अद्भुत और प्रेरणादायक सरप्राइज है.

एक टिप्पणी में लिखा गया कि कुछ लोग पुरस्कारों के पीछे भागते हैं लेकिन आर माधवन के लिए पुरस्कार खुद इंतजार करते हैं. एक फैन ने कहा कि मैडी हमेशा खुद से आगे निकल जाते हैं. क्या लुक है क्या रचनात्मकता है. उनकी आंखें पूरी कहानी बयां कर देती हैं.

कौन थे जीडी नायडू?

जी डी नायडू का नाम भारत के विज्ञान और औद्योगिक इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है. उन्हें अक्सर ‘भारत का एडिसन’ और ‘कोयंबटूर का धन निर्माता’ कहा जाता है. उन्होंने मशीनरी, इंजीनियरिंग और नवाचार के क्षेत्र में अनेक योगदान दिए जिससे दक्षिण भारत में उद्योगों की नींव मजबूत हुई.

फिल्म के प्रेस नोट में लिखा गया है कि नवाचार, विज्ञान और जनसेवा में जीडी नायडू के योगदान ने भारतीय इतिहास में उनकी पहचान को अमर कर दिया. उनके सम्मान में तमिलनाडु के सबसे लंबे पुल का नाम भी उनके नाम पर रखा गया है.