बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा शहर में रविवार को एक तेज रफ्तार डिफेंडर कार ने सड़कों पर कहर बरपा दिया. इस कार ने एक के बाद एक पांच गाड़ियों को टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहां मौजूद लोगों के मुताबिक डिफेंडर कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि उसने बाइक, स्कूटी और एक पिकअप को भी नहीं छोड़ा. टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी सात लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां दो अन्य की मौत हो गई. हादसे के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया.
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी कार मालिक का घर घेर लिया और जमकर तोड़फोड़ की. जानकारी के अनुसार, यह डिफेंडर कार शहर के कपड़ा व्यापारी बंटी मालक सिंह की है. आक्रोशित लोगों ने आरोप लगाया कि शहर में आए दिन तेज रफ्तार वाहन सड़कों पर दौड़ते हैं और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती.
तनाव बढ़ता देख बेमेतरा एसएसपी रामकृष्ण साहू मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत किया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने कार मालिक को हिरासत में लिया है और यह पता लगाने में जुटी है कि हादसे के वक्त कार कौन चला रहा था.
एसएसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि शुरुआती जांच में यह स्पष्ट नहीं है कि ड्राइविंग सीट पर कौन था. कार मालिक से पूछताछ की जा रही है और आसपास के लोगों से भी जानकारी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी पूरी कोशिश कर रही है और जो भी दोषी होगा, उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
इस हादसे ने पूरे बेमेतरा में दहशत और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है. लोग सड़कों पर सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं. शहर में फिलहाल पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके.