menu-icon
India Daily

शादी के 15 साल बाद टीवी के इस मशहूर जोड़े ने लिया तलाक! कौन लेगा तीन बच्चों की कस्टडी?

टीवी इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल्स में से एक जय भानुशाली और माही विज के रिश्ते में दरार की खबरें तेजी से सामने आ रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने 15 साल की शादी के बाद तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Jay Bhanushali & Mahhi Vij Divorce -India Daily
Courtesy: Social Media

मुंबई: टीवी का मशहूर जोड़ा जय भानुशाली और माही विज, जिन्होंने रियलिटी शो से लेकर सोशल मीडिया तक हमेशा कपल गोल्स दिए, अब अलगाव की खबरों से सुर्खियों में हैं. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच विश्वास की गंभीर समस्याएं थीं, जिसके कारण रिश्ते में खटास बढ़ती गई. सूत्रों के अनुसार, जुलाई-अगस्त 2025 के बीच दोनों ने तलाक से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी कर ली थीं.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जय और माही ने अपने तीनों बच्चों की कस्टडी को लेकर आपसी समझौता कर लिया है. दोनों की जैविक बेटी तारा और दो पालक बच्चे राजवीर और खुशी अब दोनों की जिंदगी का हिस्सा बने रहेंगे. हालांकि कौन किस बच्चे की देखभाल करेगा, इस पर कपल ने सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है.

सोशल मीडिया पर बढ़ी दूरी ने बढ़ाई अटकलें

जय और माही की तलाक की अफवाहें तब और तेज हो गईं जब दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें और वीडियो साझा करना बंद कर दिया. आखिरी बार दोनों को जून 2024 में एक फैमिली व्लॉग में साथ देखा गया था. अगस्त में बेटी तारा के जन्मदिन समारोह में भी दोनों के बीच दूरी साफ नजर आई.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jay Bhanushali (@ijaybhanushali)

माही विज का रिएक्शन

जब माही से उनकी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने तीखे अंदाज में जवाब दिया, 'मैं तुम्हें क्यों बताऊं? क्या तुम मेरे चाचा हो?' उन्होंने आगे कहा कि लोगों को दूसरों के निजी रिश्तों पर टिप्पणी करने की आदत पड़ गई है. माही के इस जवाब से फैंस के बीच अटकलें और बढ़ गईं कि कपल के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.

जय भानुशाली और माही विज ने साल 2010 में शादी की थी. दोनों टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में गिने जाते हैं. उन्होंने अपनी जैविक बेटी तारा के अलावा दो बच्चों, राजवीर और खुशी को गोद लिया था. कई रियलिटी शोज और अवॉर्ड फंक्शन्स में दोनों की शानदार बॉन्डिंग देखी गई थी.