नेटफ्लिक्स की सीरीज 'IC 814: The Kandahar Hijack' की चर्चा इस वक्त सबकी जुबान पर है. अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशत यह सीरीज 1999 में काठमांडू से नई दिल्ली जाने वाली इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट को हाइजैक किए जाने की घटना पर आधारित है.
इस सीरीज में आतंकियों के सरगना, जिसका कोड नेम चीफ होता है, का किरदार राजीव ठाकुर ने निभाया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राजीव ने इस सीरीज को लेकर कुछ अनसुनी बातें कहीं.
राजीव ने बताया कि उन्हें सीरीज की शूटिंग से कुछ समय पहले ही कास्ट किया गया था. उन्होंने यह भी बताया कि सेट पर उनके और सीरीज में कैप्टन देवी शरण सिंह की भूमिका निभाने वाले विजय वर्मा के बीज गजब की बॉन्डिंग थी.
मैंने उनकी गर्दन पर हल्के से बंदूक रखी थी
राजीव ने कहा कि शूटिंग के दौरान मैंने विजय की गर्दन पर बंदूक रखी तो उन्होंने मुझसे कहा कि बंदूक मेरी गर्दन में अंदर तक घुसा दो. वो सीन को पर्दे पर बिल्कुल असली दिखाना चाहते थे.
उन्होंने कहा- कर मुझे दिखाना है स्क्रीन पे
राजीव ने कहा कि जब यह घटना असली में हुई थी तो आतंकवादियों ने पायलट देवी शरण सिंह की गर्दन पर पूरे समय तक बंदूक रखी थी बंदूक के दबाव के कारण पायलट की गर्दन से खून आने लगा था. राजीव ने कहा कि मैंने विजय की गर्दन पर हल्के से बंदूक रखी थी लेकिन विजय ने मुझसे कहा, 'नहीं कर, मुझे दिखाना है स्क्रीन पे.'