First Copy Trailer: कॉमेडियन और 'बिग बॉस 17' के विजेता मुनव्वर फारूकी की अपकमिंग वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर ने दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है, जिसमें मुनव्वर एक चालाक और बुद्धिमान पायरेसी मास्टरमाइंड की भूमिका में नजर आ रहे हैं. 90 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित यह सीरीज पायरेसी के काले कारोबार की रोमांचक दुनिया को दर्शाएगी.
मुनव्वर फारूकी बने पायरेसी के उस्ताद
'फर्स्ट कॉपी' का ट्रेलर 15 जून 2025 को यूट्यूब पर रिलीज हुआ और इसे कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज मिल चुके हैं. ट्रेलर में मुनव्वर का किरदार, जो पायरेसी के धंधे में माहिर है, नोट छापने की जुगत में दिखाई देता है. 90 के दशक का माहौल, पुरानी वीसीआर कैसेट्स, और सिनेमाघरों के बाहर चलने वाला पायरेसी का खेल ट्रेलर में बखूबी उभरकर सामने आया है. मुनव्वर का दमदार डायलॉग 'पहली कॉपी हमारी, बाकी सब नकली' दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
'फर्स्ट कॉपी' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज
सीरीज में मुनव्वर के साथ एकता कपूर और निखिल द्विवेदी जैसे बड़े नाम निर्माता के तौर पर जुड़े हैं. यह मुनव्वर की पहली बड़ी एक्टिंग प्रोजेक्ट है और ट्रेलर देखकर लगता है कि उन्होंने अपने किरदार में जान डाल दी है. कहानी में ड्रामा, सस्पेंस और ह्यूमर का मिश्रण है, जो 90 के दशक में फिल्मों की पायरेसी के कारोबार को जिंदा करती है. ट्रेलर में पुलिस और पायरेसी गैंग के बीच की टक्कर भी दिखाई गई है, जो कहानी को और रोमांचक बनाती है.
'फर्स्ट कॉपी' 30 जून 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. सीरीज की शूटिंग मुंबई और गुजरात के कई हिस्सों में हुई है. फैंस मुनव्वर की इस नई भूमिका को देखने के लिए बेताब हैं. सोशल मीडिया पर ट्रेलर को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'मुनव्वर का स्वैग और कहानी का स्टाइल कमाल है' यह सीरीज न सिर्फ मनोरंजन करेगी, बल्कि उस दौर की सच्चाई को भी सामने लाएगी, जब पायरेसी ने फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. मुनव्वर की 'फर्स्ट कॉपी' इस साल की सबसे चर्चित सीरीज हो सकती है.