menu-icon
India Daily

Sunjay Kapur Last Pic: हार्ट अटैक आने से पहले किस हाल में थे संजय कपूर? करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड की आखिरी फोटो आई सामने

संजय कपूर सोना कॉमस्टार कंपनी के चेयरमैन थे और ऑटोमोटिव उद्योग में उनकी पहचान थी. इसके अलावा वह पोलो के शौकीन खिलाड़ी थे और अपनी औरस पोलो टीम के मालिक थे. वह नियमित रूप से इंग्लैंड के गार्ड्स पोलो क्लब में खेलने जाते थे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sunjay Kapur Last Pic
Courtesy: social media

Sunjay Kapur Last Pic: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का 12 जून 2025 को 53 वर्ष की आयु में निधन हो गया. इंग्लैंड में पोलो खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से उनकी अचानक मौत हुई. उनके पोलो क्लब ने उनकी अंतिम तस्वीर शेयर की, जो हादसे से कुछ क्षण पहले की थी. इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को भावुक कर दिया और लोग शोक में डूब गए.

हार्ट अटैक आने से पहले किस हाल में थे संजय कपूर?

संजय कपूर सोना कॉमस्टार कंपनी के चेयरमैन थे और ऑटोमोटिव उद्योग में उनकी पहचान थी. इसके अलावा वह पोलो के शौकीन खिलाड़ी थे और अपनी औरस पोलो टीम के मालिक थे. वह नियमित रूप से इंग्लैंड के गार्ड्स पोलो क्लब में खेलने जाते थे. सुजान इंडियन टाइगर्स पोलो क्लब ने उनकी आखिरी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह मैदान पर दोस्तों के साथ हंसते-मुस्कुराते दिखे. तस्वीर के साथ क्लब ने लिखा, 'हमारे प्रिय संजय को श्रद्धांजलि, जिनका जुनून और जोश हमेशा याद रहेगा.'

बता दें कि संजय और करिश्मा कपूर की शादी 2003 में हुई थी, लेकिन 2016 में उनका तलाक हो गया. उनके दो बच्चे, समायरा और कियान हैं. तलाक के बाद भी संजय अपने बच्चों के लिए हमेशा समर्पित रहे. उनकी अचानक हुई मौत की खबर ने करिश्मा के फैंस को भी सदमे में डाल दिया. सोशल मीडिया पर लोग उनके निधन पर शोक जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'उनकी मुस्कान आज भी दिल छूती है. यह विश्वास करना मुश्किल है कि वह अब नहीं हैं.'

इंग्लैंड में ही होगा अंतिम संस्कार

संजय का जीवन प्रेरणादायक था. उन्होंने व्यवसाय और खेल में अपनी मेहनत से पहचान बनाई. उनके दोस्तों और सहयोगियों ने उन्हें एक जिंदादिल और मददगार इंसान बताया. पोलो समुदाय में उनकी कमी को गहराई से महसूस किया जा रहा है. उनके परिवार ने गोपनीयता की मांग की है और अंतिम संस्कार इंग्लैंड में ही होगा. संजय कपूर की यादें उनके चाहने वालों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी.