कौन है हरियाणवी मॉडल शीतल चौधरी? गला रेतकर हुई हत्या


Babli Rautela
16 Jun 2025

सोनीपत में सनसनीखेज हत्या

    23 साल की हरियाणवी मॉडल शीतल चौधरी उर्फ सिम्मी की सोनीपत के खरखौदा में गला रेतकर हत्या कर दी गई. उनका शव 16 जून 2025 को रिलायंस नहर में मिला.

शीतल कौन थीं?

    पानीपत के खलीला माजरा की रहने वाली शीतल हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में उभरती मॉडल थीं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.6 लाख फॉलोअर्स थे.

शूटिंग के लिए निकली थीं

    14 जून को शीतल अहर गांव में म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए गई थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं. उनकी बहन नेहा ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की.

सुनील पर हत्या का आरोप

    नेहा ने बताया कि शीतल ने वीडियो कॉल पर सुनील द्वारा मारपीट और जबरदस्ती ले जाने की बात कही थी. सुनील की कार नहर से बरामद हुई.

टैटू से हुई शव की पहचान

    शीतल के हाथ और छाती पर टैटू के निशान से शव की शिनाख्त हुई. गले पर गहरे कट के निशान हत्या की पुष्टि करते हैं.

पुलिस की जांच जारी

    सोनीपत और पानीपत पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रही हैं. डीएसपी राजबीर सिंह ने हत्या की पुष्टि की; सुनील फरार है.

सोशल मीडिया पर शोक

    शीतल की हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी. फैंस सोशल मीडिया पर शीतल को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

More Stories