menu-icon
India Daily

धुरंधर के रहमान डकैत को छोड़ो... 11 साल पहले रितेश देशमुख ने अपने खूंखार रूप से उड़ा दी थी रातों की नींद

रितेश देशमुख ने अपनी कॉमिक इमेज से हटकर 11 साल पहले एक खतरनाक विलेन बनकर दर्शकों को चौंका दिया था. उनके जन्मदिन पर जानते हैं उस फिल्म के बारे में, जिसने उन्हें निगेटिव रोल में भी सुपरहिट बना दिया.

babli
Edited By: Babli Rautela
Riteish Deshmukh Birthday -India Daily
Courtesy: Social Media

मुंबई: बॉलीवुड में इन दिनों आदित्य धर की फिल्म धुरंधर चर्चा में है. फिल्म में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत का किरदार निभाकर दर्शकों और समीक्षकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. हालात ऐसे हैं कि हीरो रणवीर सिंह से ज्यादा चर्चा विलेन की हो रही है. हिंदी सिनेमा में यह पहली बार नहीं है जब विलेन ने हीरो से ज्यादा सुर्खियां बटोरी हों. इसी कड़ी में रितेश देशमुख का नाम भी हमेशा लिया जाता है, जिन्होंने 11 साल पहले अपनी इमेज को तोड़ते हुए एक ऐसा निगेटिव रोल किया था, जिसे आज भी याद किया जाता है.

रितेश देशमुख पिछले दो दशक से ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. उन्होंने सोलो फिल्मों से लेकर मल्टी स्टारर प्रोजेक्ट्स तक में काम किया है. कॉमेडी में उनकी टाइमिंग को आज भी दर्शक पसंद करते हैं. मस्ती से लेकर हाउसफुल तक उन्होंने हंसी के जरिए अपनी अलग पहचान बनाई. लेकिन इसी करियर में एक मोड़ ऐसा भी आया, जब रितेश ने दर्शकों को डराने का फैसला किया और वह फैसला पूरी तरह सफल रहा.

रितेश देशमुख का 47वां जन्मदिन

17 दिसंबर को रितेश देशमुख अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनके कॉमिक सीन से लेकर गंभीर किरदारों तक को याद कर रहे हैं. लेकिन उनके करियर का सबसे चौंकाने वाला पल साल 2014 में आया, जब उन्होंने पहली बार पर्दे पर एक खूंखार विलेन का रोल निभाया. यह फिल्म थी मोहित सूरी के निर्देशन में बनी एक विलेन.

जब पहली बार विलेन बने थे रितेश देशमुख

रितेश देशमुख को इससे पहले तक दर्शक ज्यादातर सपोर्टिंग और हल्के फुल्के किरदारों में ही देखते आए थे. किसी ने यह कल्पना भी नहीं की थी कि वह निगेटिव रोल में फिट बैठेंगे. लेकिन एक विलेन में रितेश ने राकेश नाम के एक सनकी सीरियल किलर का किरदार निभाकर सबको हैरान कर दिया. उनका शांत चेहरा और भीतर छिपी हिंसा ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया. यह रोल इंडस्ट्री के कई बड़े विलेन्स पर भारी पड़ा.

एक विलेन में रितेश देशमुख का अभिनय पूरी तरह कंट्रोल और साइलेंस पर टिका हुआ था. बिना ज्यादा डायलॉग्स के उन्होंने अपने किरदार की क्रूरता को पर्दे पर उतारा. यही वजह रही कि ऑडियंस को उनका किरदार असहज और डरावना लगा. आलोचकों ने भी माना कि रितेश ने अपने करियर का सबसे जोखिम भरा लेकिन सबसे दमदार रोल निभाया है. इस फिल्म के बाद उनकी एक्टिंग को लेकर नजरिया पूरी तरह बदल गया.

बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट

फिल्म में रितेश के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर नजर आए थे. रोमांटिक थ्रिलर जॉनर की इस फिल्म को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया. कहानी संगीत और सस्पेंस तीनों ही स्तर पर फिल्म सफल रही. बॉक्स ऑफिस पर भी एक विलेन ने शानदार प्रदर्शन किया और इसे साल की सुपरहिट फिल्मों में गिना गया.

कमाई के मामले में भी एक विलेन ने सबको चौंका दिया. करीब 39 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 142.77 करोड़ की कमाई की. वहीं वर्ल्डवाइड इसका कारोबार करीब 169 करोड़ तक पहुंच गया. इस सफलता ने यह साबित कर दिया कि दर्शक रितेश देशमुख को सिर्फ कॉमेडी तक सीमित नहीं देखना चाहते.