Esha Gupta on Hardik Pandya Rumoured Relationship: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के साथ अपने कथित रिश्ते की अफवाहों पर आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है. हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक खास बातचीत में ईशा ने इन खबरों को साफ तौर पर खारिज करते हुए कहा कि उनका और हार्दिक का रिश्ता कभी डेटिंग के स्तर तक पहुंचा ही नहीं. इस बयान ने उन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया, जो पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया और मनोरंजन जगत में चर्चा का विषय बनी हुई थीं.
नताशा से पहले ईशा गुप्ता को डेट कर चुके हार्दिक पांड्या?
ईशा ने खुलासा किया कि उनकी और हार्दिक की मुलाकात कुछ सामाजिक मौकों पर हुई थी, लेकिन यह कभी भी गंभीर रिश्ते में नहीं बदला. उन्होंने हंसते हुए कहा, 'हमारा रिश्ता डेटिंग तक पहुंचने से पहले ही खत्म हो गया. लोग जो सोचते हैं, वैसा कुछ था ही नहीं.' ईशा की इस बेबाकी ने उनके फैंस को हैरान कर दिया, लेकिन साथ ही उनकी ईमानदारी की तारीफ भी हो रही है.
प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं एक्ट्रेस
पिछले कुछ सालों में ईशा और हार्दिक को लेकर कई बार अफवाहें उड़ी थीं. दोनों को कुछ इवेंट्स में एक साथ देखा गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके रिलेशनशिप की खबरें वायरल हो गई थीं. हालांकि ईशा ने हमेशा अपनी निजी जिंदगी को निजी रखने की कोशिश की और इन खबरों पर कभी खुलकर जवाब नहीं दिया. इस बार उन्होंने साफ तौर पर इन अफवाहों को गलत बताया और कहा कि वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर ज्यादा फोकस कर रही हैं.
वेब सीरीज 'आश्रम' में नजर आई थीं ईशा गुप्ता
ईशा गुप्ता आखिरी बार वेब सीरीज 'आश्रम' में नजर आई थीं, जहां उनकी एक्टिंग को खूब सराहना मिली थी. वह जल्द ही कुछ नए प्रोजेक्ट्स में दिखाई देंगी, जिनका ऐलान जल्द होने की उम्मीद है. वहीं हार्दिक पांड्या क्रिकेट के मैदान पर अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं और हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में उनकी कप्तानी की तारीफ हुई थी. ईशा के इस बयान के बाद फैंस अब उनकी आने वाली फिल्मों और प्रोजेक्ट्स का इंतजार कर रहे हैं.