menu-icon
India Daily

अगर ‘साथिया’ री-रिलीज हुई तो सबसे पहले थिएटर जाकर देखूंगा: को लेकर क्या बोले

अभिनेता और उद्यमी विवेक ओबेरॉय ने 2002 में रिलीज हुई अपनी हिट फिल्म ‘साथिया’ को लेकर कहा कि अगर यह फिल्म दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होती है, तो वे इसे देखने थिएटर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति होंगे.

auth-image
Edited By: Garima Singh
 Vivek Oberoi
Courtesy: IMDb

अभिनेता और उद्यमी विवेक ओबेरॉय ने 2002 में रिलीज हुई अपनी हिट फिल्म ‘साथिया’ को लेकर कहा कि अगर यह फिल्म दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होती है, तो वे इसे देखने थिएटर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति होंगे. हाल के समय में फिल्मों को दोबारा रिलीज करने का चलन बढ़ रहा है, जो दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो रहा है.

पिछले कुछ वर्षों में कई पुरानी हिट फिल्मों को सिनेमाघरों में फिर से लाया गया है. इनमें से कुछ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है. विवेक ओबेरॉय ने भी अपनी रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ‘साथिया’ को इस श्रेणी में देखने की इच्छा जाहिर की. इस फिल्म का निर्देशन शाद अली ने किया था, और यह अपनी अद्भुत संगीत और भावुक कहानी के लिए जानी जाती है.

‘साथिया’ और गुलजार से मुलाकात

दावोस में विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक के दौरान, विवेक ने मशहूर गीतकार गुलजार से अपनी हालिया मुलाकात का जिक्र किया. उन्होंने कहा, "लोग आज भी मुझे ‘साथिया’ के लिए याद करते हैं, और इसका श्रेय गुलजार साहब के सदाबहार गानों को जाता है."

फिल्मी करियर और नए प्रोजेक्ट्स

जब उनसे उनकी क्रिकेट आधारित वेब सीरीज ‘इनसाइड एज’ के नए सीजन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह सवाल निर्माताओं और निर्देशकों के लिए बेहतर होगा. हालांकि, उन्होंने अपने करियर और प्रशंसकों के प्यार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब वह अपने काम और जीवन का आनंद लेने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

उद्यमिता में रूचि

विवेक ओबेरॉय ने फिल्मों के साथ-साथ उद्यमिता में भी बड़ी प्रगति की है. वे कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), ड्रोन और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में निवेश कर रहे हैं.

डब्ल्यूईएफ में हिस्सा

ओबेरॉय ने महाराष्ट्र मंडप में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और ‘वेब3 इन्वेस्टर गैदरिंग’ में भाग लिया. उन्होंने बताया कि ‘वेब3’ पूंजी बाजार में किस तरह बदलाव ला सकता है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)