Monalisa In Kumbh: महाकुंभ 2025 में माला बेचने वाली मोनालिसा भोसले अपनी खूबसूरती से रातों-रात वायरल हो गई. अब हाल ही में मोनालिसा का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंदौर की 16 वर्षीय मोनालिसा भोसले महाकुंभ मेले में देखी जाने के बाद रातों-रात सनसनी बन गई. अपनी मनमोहक सुंदरता, शांत व्यवहार और प्यारी मुस्कान के लिए जानी जाने वाली मोनालिसा के वायरल वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गए.
मोनालिसा का दिखा नया अवतार
लोगों ने मोनालिसा को ‘ब्राउन ब्यूटी’ बोलना शुरू कर दिया. वहीं अब मोनलिसा का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें उनका लुक पूरी तरह से बदल गया है. इस वायरल वीडियो में मोनालिसा पूरी तरह से बदले हुए अंदाज में नजर आ रही हैं.
आज मेरा मेकअप शिप्रा मेकओवर ब्यूटी सैलून द्वारा किया गया 😍😍 धन्यवाद ❣️ pic.twitter.com/zSJr8NtIRG
— Monalisa Bhosle (@MonalisaIndb) January 20, 2025
नशीली आंखों पर फिदा हुए फैंस
इस वीडियो में मोनालिसा मेकअप में नजर आ रही है. साथ ही एक मेकअप आर्टिस्ट उनके बालों को कर्ल कर रही है. मोनालिसा के इस नए लुक को देखकर लोग काफी हैरान हो रहे है. मोनालिसा की लोग जमकर तारीफ कर रहे है. वीडियो में मोनालिसा हमेशा की तरह अपनी आंखों से अदाएं दिखाती हुई नजर आ रही है. कई लोग उनकी सादगी की तारीफ कर रहे हैं.
परिवार के साथ आई थी मालाएं बेचने
बता दें कि मोनालिसा महाकुंभ में परिवार के करीब 50 लोगों के साथ स्फटिक, रुद्राक्ष और नग नगीनों से भरी कंठी मालाएं बेचने आई थी. इस दौरान मोनालिसा की सादगी भरी सुंदरता को देख लोग कायल हो गए. सैकड़ों लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली.
महाकुंभ से वापस घर लौटीं मोनालिसा?
अब इसके बाद से ही मोनालिसा के कई वीडियो वायरल हो रहे है. कई लोगों का कहना है कि वह जल्द ही फिल्मों में दिखाई देगी. जब इस बारे में मोनालिसा से पूछा गया तो उन्होंने भी इससे इनकार नहीं किया है. अब हाल ही में मोनालिसा ब्यूटी पार्लर में सजती हुई दिखाई दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाकुंभ में खूबसूरती के चलते वायरल होने के बाद मोनालिसा को कई लोग परेशान कर रहे थे, जिसके चलते उसे अपने घर इंदौर भेज दिया गया है.