Emergency Day 1 Box Office Collection: कंगना रनौत की सबसे चर्चित फिल्म इमरजेंसी आखिरकार इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. हालांकि, फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन कम रहा, फिर भी यह कंगना के पिछले पांच वर्षों में सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस ओपनिंग साबित हुई है. सचिनिल्क के मुताबिक, इमरजेंसी ने अपने पहले दिन 2.35 करोड़ रुपये कमाए.
अगर इसे कंगना की पिछली फिल्मों से तुलना करें, तो यह ओपनिंग सबसे बड़ी है. कंगना की 2023 की फिल्म तेजस ने केवल 1.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, जबकि 2022 की फिल्म धाकड़ ने 1.20 करोड़ रुपये कमाए थे. एक और पॉलिटिकल बायोपिक थलाइवी (2021) ने भी तीन भाषाओं में रिलीज होने के बावजूद 1.46 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी.
कंगना की इमरजेंसी से पहले की सबसे बड़ी ओपनिंग 2020 में आई फिल्म पंगा से थी, जिसमें फिल्म ने पहले दिन 2.70 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इमरजेंसी ने पहले दिन 19.26% हिंदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की. सबसे ज्यादा दर्शक चेन्नई में थे, जहां ऑक्यूपेंसी 25% रही, इसके बाद मुंबई में 23.75% रही. फिल्म को सबसे ज्यादा दर्शक रात के शो में मिले, जहां 36.25% ऑक्यूपेंसी रही. वहीं, सुबह के शो में सिर्फ 5.98% लोग ही पहुंचे, जबकि दोपहर के शो में 13.95% और शाम के शो में 20.86% ऑक्यूपेंसी रही.
यह फिल्म 1975 से 1977 तक के भारत के इमरजेंसी दौर पर आधारित है, जब नागरिक अधिकार और प्रेस की स्वतंत्रता पर कड़ा प्रतिबंध था. इसमें शरेयास तलपड़े, मिलिंद सोमन, महिम चौधरी, अनुपम खेर, दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक और विशाल नायर जैसे अभिनेता भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. फिल्म का स्क्रीनप्ले रितेश शाह ने लिखा है.