menu-icon
India Daily

सैफ इस दिन होंगे डिस्चार्ज! इंश्योरेंस डिटेल लीक; इतने लाख का बना बिल

Saif Ali Khan Insurance Policy Leak: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी को चाकू से हमला हुआ था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे, लेकिन अब वह खतरे से बाहर हैं. इस दौरान उनके मेडिकल इंश्योरेंस दस्तावेज लीक हो गए, जिनमें सैफ अली खान ने 35.95 लाख रुपये का मेडिकल क्लेम किया है, जिसमें से 25 लाख रुपये को मंजूरी मिल चुकी है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Saif Ali Khan

Saif Ali Khan Insurance Policy Leak: बॉलिवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी को हमला हुआ था. उन पर 6 बार चाकू से वार किया गया था और अब इस हमले को 48 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है. फिलहाल सैफ को खतरे से बाहर बताया जा रहा है. डॉक्टर्स ने बताया कि वह खतरे से बाहर हैं और जल्दी ही अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे. सैफ अली खान इन दिनों मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं.

इसी बीच, उनके मेडिकल इंश्योरेंस दस्तावेज लीक हो गए हैं. इन दस्तावेजों में यह जानकारी सामने आई है कि सैफ अली खान ने निवारा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस लिया है. लीक हुए दस्तावेजों में बताया गया है कि अभिनेता ने 35.95 लाख रुपये का मेडिकल क्लेम किया है, जिसमें से 25 लाख रुपये को मंजूरी भी मिल गई है. इसके अलावा, इस दस्तावेज में कुछ सेंसिटिव जानकारी भी है, जैसे कि सैफ अली खान का मेडिकल आईडी, उनके इलाज की जानकारी, रूम टाइप और कब उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा.

कब डिस्चार्ज होंगे सैफ अली खान: 

सैफ अली खान को 21 जनवरी को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा. इस लीक हुए डॉक्यूमेंट के अनुसार, सैफ अली खान के अस्पताल में भर्ती होने से पहले निवारा बुपा को एक कैशलेस प्री-ऑथोराइजेशन अनुरोध भेजा गया था, जिसे मंजूरी दी गई थी जिससे उनका इलाज शुरू हो सके. इलाज के बाद, जब अस्पताल से लास्ट बिल मिलेगा तब कंपनी इस बिल को शर्तों के अनुसार निपटाएगी.

क्या हुआ था: 

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी को एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला किया. खबरों के मुताबिक, एक व्यक्ति सैफ अली खान के घर में घुस आया और नौकरानी से बहस करने लगा. जब सैफ अली खान ने बीच-बचाव किया तो उस व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए. फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. मुंबई पुलिस ने बताया कि अभिनेता और हमलावर के बीच हाथापाई हुई थी.