menu-icon
India Daily

Aman Jaiswal Death: कौन थे 23 साल अमन जायसवाल? मौत से पहले एक्टर का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट हुआ वायरल

टीवी एक्टर अमन जायसवाल अब इस दुनिया में नहीं रहे. धरतीपुत्र नंदिनी में अपने किरदार के लिए मशहूर अमन की सड़क दुर्घटना में दुखद मौत हो गई. अब एक्टर का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Aman Jaiswal Death
Courtesy: social media

Aman Jaiswal Death: टीवी एक्टर अमन जायसवाल अब इस दुनिया में नहीं रहे. धरतीपुत्र नंदिनी में अपने किरदार के लिए मशहूर अमन की सड़क दुर्घटना में दुखद मौत हो गई. अब एक्टर का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

कौन थे अमन जायसवाल?

टीवी एक्टर अमन जायसवाल की उम्र महज 23 साल थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइक चला रहे एक्टर को जोगेश्वरी हाईवे पर एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद उन्हें कामा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन आधे घंटे में ही उनकी मौत हो गई. सोशल मीडिया पर फैंस इस हादसे पर दुख जता रहे हैं. सीरियल धरतीपुत्र नंदिनी के राइटर धीरज मिश्रा ने अमन जायसवाल के निधन की खबर की पुष्टि की है.

मौत से पहले एक्टर का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल

अमन जैसवाल ने धरतीपुत्र नंदिनी में आकाश भारद्वाज की भूमिका निभाई थी. कथित तौर पर, अभिनेता दुर्घटना के समय ऑडिशन देने जा रहे थे. जैसे ही उनके निधन की खबर वायरल हुई, उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट भी वेब पर फिर से सामने आया. अमन का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट 31 दिसंबर, 2024 को किया था क्योंकि वह नए साल का स्वागत करने के लिए काफी एक्साइटेड थे. 

सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें सपनों के बारे में बात करते हुए एक मोनोलॉग था. अमन के पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, "नए सपनों के साथ 2025 में कदम रखना". बता दें कि अमन जायसवाल का जन्म उत्तर प्रदेश के बलिया में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की और धरतीपुत्र नंदिनी में मुख्य भूमिका निभाई. उन्होंने शगुन सिंह के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था.

अमन जायसवाल ने उडारियां में भी किया था काम 

इसके अलावा अमन जायसवाल ने पुण्यश्लोक अहिल्याबा में यशवंत राव फांसे की भूमिका भी निभाई थी. वह उडारियां का भी हिस्सा थे. उनके को-एक्टर्स ने अभी तक उनके निधन की खबर पर कोई रिएक्ट नहीं किया है. अमन का अंतिम संस्कार कहां और कब होगा इस बारे में अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है.