menu-icon
India Daily

'एल्विश डरा हुआ है...', घर पर फायरिंग के बाद यूट्यूबर के पिता ने बताया बेटे का दर्द?

मीडिया से बात करते हुए एल्विश यादव के पिता ने कहा, 'सुबह लगभग 5 बजकर 30 मिनट पर हमें एक आवाज सुनाई दी. जब हम बाहर आए और देखा, तो पता चला कि यहां गोलियां चली हैं. फिर हमने तुरंत सीसीटीवी चेक किया.'

princy
Edited By: Princy Sharma
Elvish Yadav Firing At House
Courtesy: Social Media

Elvish Yadav Firing At House: 17 अगस्त 2025, रविवार तड़के  यूट्यूबर और एक्टर एल्विश यादव के गुरुग्राम घर गोलीबारी हुई.  पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सेक्टर 57 स्थित उनके आवास के बाहर अज्ञात हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की. एल्विश के पिता राम अवतार यादव ने ANI से घटना की पुष्टि की और बताया कि घटना के बाद से परिवार बेचैन है. 

मीडिया से बात करते हुए राम अवतार यादव ने कहा, 'सुबह लगभग 5 बजकर 30 मिनट पर हमें एक आवाज सुनाई दी. जब हम बाहर आए और देखा, तो पता चला कि यहां गोलियां चली हैं. फिर हमने तुरंत सीसीटीवी चेक किया. हमने पाया कि इसमें दो लोग शामिल थे और शायद कोई तीसरा भी. हमने पुलिस को सूचित किया. इन लोगों ने 15 राउंड से ज्यादा गोलियां चलाईं.'

'एल्विश ठीक है, लेकिन...'

उन्होंने आगे बताया कि एल्विश ठीक है, लेकिन डरा हुआ है. घटना के समय वह घर पर नहीं थे और आमतौर पर काम के सिलसिले में गुरुग्राम स्थित घर से बाहर रहते हैं. इसके बाद वह आगे कहते है, 'एल्विश यहां बहुत कम आता है. आमतौर पर, वह अपने काम के सिलसिले में बाहर रहता है. एल्विश ठीक है, मैंने उससे बात की है. भगवान उन लोगों को सद्बुद्धि दे जिन्होंने ऐसा किया. स्वाभाविक रूप से, हमें डर लग रहा है.'

मामले की जांच जारी

गुरुग्राम पुलिस ने भी घटना की पुष्टि की और कहा कि मामले की जांच की जा रही है. गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने बताया  तीन नकाबपोश बदमाशों ने गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव के घर के बाहर गोलीबारी की. घटना सुबह करीब 5:30 बजे हुई. एक दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग हुई. '