menu-icon
India Daily

‘मोदी जी बिहारियों को चूना लगाना चाहते हैं, बिहार में चूना को खैनी के साथ...तेजस्वी यादव ने ’ वोट अधिकार यात्रा' में कसा तंज

सासाराम से शुरू हुई वोट अधिकार यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग एसआईआर अभियान के जरिए 65 लाख लोगों के नाम मतदाता सूची से काटकर लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है. तेजस्वी ने कहा कि 'मोदी जी बिहारियों को चूना लगाना चाहते हैं, लेकिन बिहार में चूना खैनी के साथ रगड़ दिया जाता है.'

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
TEJASVI-MODI
Courtesy: WEB

बिहार में मतदाता सूची से बड़े पैमाने पर नाम हटाए जाने के आरोपों के बीच महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा की शुरुआत सासाराम से हुई. इस यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कर रहे हैं. सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई अब बिहार की जनता को लड़नी होगी.

तेजस्वी यादव ने कहा कि संविधान ने हर नागरिक को मतदान का अधिकार दिया है, लेकिन आज भाजपा का काम चुनाव आयोग कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग ने सत्ताधारी दल के इशारे पर 65 लाख लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए हैं. कई जीवित लोगों को मृत घोषित कर दिया गया और कोर्ट में ऐसे उदाहरण पेश हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह सीधा-सीधा लोकतंत्र पर हमला है.

‘वोट की चोरी नहीं, डकैती हो रही है’

तेजस्वी ने अपने भाषण में कहा कि बिहार में वोट की चोरी नहीं बल्कि डकैती हो रही है. यह सिर्फ चुनाव में गड़बड़ी नहीं बल्कि आम लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने दावा किया कि मतदाता सूची से नाम हटाने के बाद प्रभावित लोगों को पेंशन और राशन जैसी योजनाओं से भी बाहर कर दिया जाएगा. यह एक बड़ी साजिश है और जनता को जागरूक होकर अपने अधिकार की रक्षा करनी होगी.

‘मोदी जी बिहारियों को चूना लगाना चाहते हैं’

तेजस्वी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा- 'मोदी जी बिहारियों को चूना लगाना चाहते हैं. लेकिन यह बिहार है, यहां चूना खैनी के साथ रगड़कर दिया जाता है.' उन्होंने चेतावनी दी कि बिहारियों को कमजोर या भोला समझने की भूल न की जाए. उन्होंने कहा कि बिहारी गरीब जरूर हैं, लेकिन गांव का बच्चा भी तीखी मिर्च की तरह है और अन्याय के खिलाफ खड़ा होना जानता है.

‘महागठबंधन सरकार वादे निभाएगी’

तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव डॉक्टरों के मना करने के बावजूद लोगों के वोट बचाने के लिए मैदान में उतरे हैं. उन्होंने बीजेपी पर नकलची सरकार होने का आरोप लगाया और कहा कि महागठबंधन अपने वादों को पूरा करेगा. उन्होंने ऐलान किया कि कारखाने लगाए जाएंगे 'माई-बहिन योजना' के तहत हर महिला को 2500 रुपये दिए जाएंगे और रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री पर भी हमला बोला और कहा कि बिहार ने सीएम और पीएम दोनों को देख लिया है. दोनों ने मिलकर बिहारियों को धोखा दिया है.