Durlabh Prasad Ki Dusri Shadi: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज से दर्शकों को हंसाने को तैयार हैं. उनकी नई फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' का मोशन पोस्टर आउट हो गया है, जिसमें संजय 62 साल की उम्र में दूल्हे के रूप में नजर आ रहे हैं. यह क्वर्की कॉमेडी एंटरटेनर परिवार और समाज पर चोटकबेजी वाली कहानी है, जो हंसी के साथ-साथ सोचने पर मजबूर कर देगी.
निर्देशक सिद्धांत राज सिंह की यह फिल्म एक अनोखे ट्विस्ट के साथ शादी के रिवाजों पर तंज कसती है. मोशन पोस्टर में संजय मिश्रा दूल्हे के पारंपरिक परिधान में दिख रहे हैं, लेकिन उनके हाथ में दुल्हन महिमा चौधरी की फोटो फ्रेम है, न कि असली दुल्हन! यह सीन फिल्म की थीम को बखूबी बयां करता है. कहानी एक बेटे के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी होने वाली पत्नी के परिवार की जिद पूरी करने के लिए अपने पिता की दूसरी शादी रचाने का फैसला करता है. वजह? परिवार में एक औरत होनी चाहिए.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 16, 2025
संजय मिश्रा दुर्लभ प्रसाद का किरदार निभा रहे हैं, जबकि महिमा चौधरी बबीता बनी हैं. युवास्टार व्योम यादव मुरली प्रसाद के रोल में हैं और पल्लक लालवानी मेहक के किरदार को जिंदा करेंगी. अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में प्रवीण सिंह सिसोदिया, श्रीकांत वर्मा, विशाखा पांडे, नवनी परिहार और धीरेंद्र गौतम नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण एकंश बच्चन और हर्षा बच्चन ने किया है, जबकि रामित ठाकुर सह-निर्माता हैं. यह एक एक्षा एंटरटेनमेंट प्रेजेंटेशन है, जिसे रेडआई स्टूडियो द्वारा पूरे देश में रिलीज किया जाएगा.
महिमा चौधरी का यह कमबैक रोल भी खास
प्रोड्यूसर्स ने कहा, 'यह फिल्म हल्की-फुल्की सटायर है, जो गंभीर सामाजिक मुद्दों को कॉमेडी और दिल से छूती है. हम ऐसी कहानी बनाना चाहते थे जो मनोरंजन के साथ सोचने पर भी मजबूर करे.' संजय मिश्रा ने इस रोल के बारे में कहा, 'यह किरदार मेरे लिए खास है, क्योंकि यह उम्र के इस पड़ाव पर शादी के नए रंग दिखाता है. दर्शक हंसते-हंसते सोचेंगे.' संजय मिश्रा की पिछली फिल्मों जैसे 'मसान', 'अंखों देखी' और 'भूल भुलैया 3' ने उनकी वर्सेटाइल एक्टिंग की मिसाल कायम की है. महिमा चौधरी का यह कमबैक रोल भी खास है, जो उनकी चमक को फिर से जगाएगा. सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल हो रहा है, जहां फैंस कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं.