Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर हाल ही में कहा जा रहा था कि बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी के चचेरे भाई की इस दुर्घटना में मौत हो गई. हालांकि विक्रांत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस अफवाह को पूरी तरह खारिज कर दिया और सच्चाई सामने लाई. उन्होंने खुलासा किया कि इस हादसे में जान गंवाने वाला व्यक्ति उनका चचेरा भाई नहीं है.
प्लेन क्रैश में जान गंवा चुका शख्स नहीं है विक्रांत मैसी का चचेरा भाई
12 जून 2025 को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का विमान AI171, टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद मेघानीनगर के एक इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 241 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि केवल एक यात्री विशवासकुमार रमेश चमत्कारिक रूप से बच निकले. इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया.
Vikrant Massey post social media
हादसे के बाद सोशल मीडिया पर खबरें फैलीं कि विक्रांत मैसी के चचेरे भाई, क्लाइव कुंदर, जो कथित तौर पर विमान में को-पायलट थे, इस हादसे में मारे गए. कई न्यूज पोर्टल्स और एक्स पोस्ट्स ने इस दावे को और हवा दी. लेकिन विक्रांत ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के जरिए इन अफवाहों का खंडन किया. उन्होंने लिखा, "मेरे परिवार के सदस्य के बारे में गलत जानकारी फैलाई जा रही है. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि इस हादसे में मृत व्यक्ति मेरे चचेरे भाई नहीं बल्कि पारिवारिक मित्र थे. कृपया ऐसी संवेदनशील घटनाओं पर सही जानकारी शेयर करें."
हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री की भी मौत
विक्रांत ने इस दुखद घटना पर शोक भी व्यक्त किया और कहा, "मेरी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोया. यह एक बहुत बड़ा दुख है." उनकी इस पोस्ट के बाद प्रशंसकों ने उनकी ईमानदारी की सराहना की और गलत खबरें फैलाने वालों की आलोचना की. बता दें कि इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपानी सहित कई प्रमुख हस्तियों की मृत्यु हुई. जांच एजेंसियां अब ब्लैक बॉक्स और अन्य सबूतों के आधार पर हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हैं.