menu-icon
India Daily

Dipika Kakar Discharged: कैंसर सर्जरी के बाद कैसी है दीपिका की हालत? 11 दिन बाद हुईं डिस्चार्ज, पति शोएब ने शेयर किया वीडियो

Dipika Kakar Discharged: 11 दिन अस्पताल में रहने के बाद टेलीविजन एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ घर लौट आई हैं. 14 घंटे की सर्जरी के बाद अब वह अपने दो साल के बेटे और परिवार के साथ हैं. उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने एक भावुक यूट्यूब व्लॉग में यह जानकारी साझा की.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Dipika Kakar Discharged
Courtesy: Instagram

Dipika Kakar Discharged: टेलीविजन एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ 11 दिन अस्पताल में रहने के बाद घर लौट आई हैं. उनके लीवर में ट्यूमर की सर्जरी हुई थी. 14 घंटे की सर्जरी के बाद अब वह अपने दो साल के बेटे और परिवार के साथ हैं. उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने एक भावुक यूट्यूब व्लॉग में यह जानकारी साझा की. दीपिका को हाल ही में कोकिलाबेन अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. शोएब ने व्लॉग में बताया कि सर्जरी के बाद दीपिका की हालत स्थिर है. 

अपने यूट्यूब पर व्लॉग शेयर करते हुए उन्होंने कहा, '11 दिन बाद दीपिका को छुट्टी मिली. ये दिन हमारे लिए बहुत मुश्किल थे.' वीडियो में दीपिका अपने बेटे से मिलते हुए भावुक नजर आईं. उन्होंने डॉक्टरों और नर्सों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनकी देखभाल की. दीपिका ने कहा, 'आप सभी की प्रार्थनाओं ने मुझे हिम्मत दी. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है.'

फैंस का जताया आभार

दीपिका ने इंस्टाग्राम पर भी अपनी भावनाएं साझा कीं. उन्होंने लिखा, '11 दिन अस्पताल में रहे, अब मैं ट्यूमर से मुक्त हूं. यह इलाज का एक हिस्सा है. आगे की प्रक्रिया बाकी है, लेकिन मुझे यकीन है कि मैं इससे पार पाऊंगी.' उन्होंने अस्पताल के स्टाफ की तारीफ की और कहा कि उनकी गर्मजोशी ने मुश्किल समय को आसान बनाया. शोएब ने भी फैंस की चिंताओं का जवाब दिया. उन्होंने बताया कि दीपिका की गर्दन पर दिख रही IV लाइन सर्जरी के दौरान लगाई गई थी, जो अब हटा दी जाएगी.

दीपिका ने करवाई कैंसर की सर्जरी

पिछले महीने दीपिका ने अपनी बीमारी के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि पेट में दर्द की शिकायत के बाद जांच में उनके लीवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर पाया गया. यह ट्यूमर दूसरी स्टेज का कैंसर था. दीपिका ने लिखा, 'यह मेरे जीवन का सबसे कठिन समय है, लेकिन मैं सकारात्मक हूं. अपने परिवार और फैंस के प्यार के साथ मैं इससे उबर जाऊंगी.'

शोएब ने व्लॉग में बताया कि परिवार ने इस मुश्किल समय में उनका पूरा साथ दिया. दीपिका के बेटे से मिलने का पल सभी के लिए भावुक था. शोएब ने कहा, 'आप सभी की दुआओं और समर्थन ने हमें हिम्मत दी. अभी रिकवरी की लंबी प्रक्रिया बाकी है.'