menu-icon
India Daily

15 साल बाद हुआ था मिलन, विमान हादसे में पति-पत्नी, दोनों बच्चों की मौत; दिल की रोगी मां को नहीं दी मौत की खबर

37 वर्षीय जावेद, उनकी पत्नी मरियम, पांच साल का बेटा और चार साल की बेटी, एयर इंडिया की उड़ान एआई 171 में सवार 242 लोगों में शामिल थे.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
Muslim couple from Gujarat along with two children died in Ahmedabad Air India plane crash

अहमदाबाद में ईद-उल-अढ़ा के उत्सव के लिए 15 साल बाद चार भाई-बहन अपनी मां के साथ इकट्ठा हुए थे. यह खुशी का पल था, लेकिन एक हफ्ते से भी कम समय में यह परिवार त्रासदी की चपेट में आ गया.

विमान हादसे ने छीना परिवार
37 वर्षीय जावेद, उनकी पत्नी मरियम, पांच साल का बेटा और चार साल की बेटी, एयर इंडिया की उड़ान एआई 171 में सवार 242 लोगों में शामिल थे, जो गुरुवार को अहमदाबाद में एक इमारत से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जावेद की मां, जो हृदय रोगी हैं और जल्द ही उनकी सर्जरी होनी थी, को अभी तक उनके बेटे, बहू और दो पोते-पोती के निधन की खबर नहीं दी गई.

हम चार भाई-बहन 15 साल बाद एक साथ थे
शुक्रवार को अहमदाबाद सिविल अस्पताल में, जहां डीएनए टेस्ट के लिए नमूने लिए जा रहे हैं, जावेद के भाई इम्तियाज़ ने कहा, “वह मेरा भाई था. वह खुशी का पल मनाने अहमदाबाद आया था. अब हमने चार परिवारजनों को खो दिया. इसके लिए कौन जिम्मेदार है? 240 से अधिक लोग मर गए. क्या हम अपने परिवारों को यूं ही खोते रहेंगे? विमान ने उड़ान भरी और कुछ सेकंड में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, ऐसा कैसे हो सकता है?” इम्तियाज़ ने बताया कि जावेद 11 साल पहले यूके पढ़ाई के लिए गए थे, जहां उनकी मुलाकात मरियम से हुई और वे ब्रिटिश नागरिक बन गए. “जावेद अपनी मां के साथ ईद मनाने आया था. हम चार भाई-बहन 15 साल बाद एक साथ थे. सब कुछ बिल्कुल सही था.” 

मां को नहीं बताया कि बेटा-बहू सब चल बसे
इम्तियाज़ ने कहा, “हमने मां को अभी कुछ नहीं बताया. उनके दिल में स्टेंट हैं, और दो हफ्ते बाद सर्जरी होनी है. हमने उन्हें बताया कि जांच चल रही है, शायद उन्हें अस्पताल में भर्ती बताया गया है.” उन्होंने कहा, “परिवार पर उदासी का साया है. उनके दो छोटे बच्चे थे. आप समझ सकते हैं...”

शवों की पहचान का इंतज़ार
इम्तियाज़ ने गुरुवार रात जावेद के शव की पहचान के लिए अपना रक्त नमूना दिया. “मैं हर अस्पताल में ढूंढ रहा हूं, शायद नामों में कोई गलती हो और वे जीवित हों. हमें बताया जा रहा है कि शव पूरी तरह जल गए हैं, जिसे मैं स्वीकार नहीं कर पा रहा. डीएनए रिपोर्ट के बाद ही पुष्टि होगी. हमें रविवार तक रिपोर्ट मिलने की बात कही गई है,” उन्होंने कहा. हादसे में 241 यात्रियों और बीजे मेडिकल कॉलेज में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई.