menu-icon
India Daily

दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' का ट्रेलर रिलीज, पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के कारण भारत में रिलीज नहीं होगी फिल्म!

'सरदार जी 3' एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दिलजीत और हानिया भूत-प्रेत से जूझते नजर आएंगे. ट्रेलर में हानिया एक घोस्ट हंटर के किरदार में हैं, जो दिलजीत के साथ मिलकर यूके के एक प्रेतवाधित हवेली से भूत भगाने का मिशन संभालती हैं. नीरू बाजवा, गुलशन ग्रोवर और मनाव विज जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा हैं. यह फिल्म 27 जून को विदेशी सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन भारतीय दर्शकों को निराशा हाथ लगी है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Diljit Dosanjh Film Sardarji 3
Courtesy: social media

Diljit Dosanjh Film Sardarji 3: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3' का ट्रेलर रविवार को रिलीज हुआ. इस ट्रेलर में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की प्रमुख भूमिका ने सभी का ध्यान खींचा है. पहले खबरें थीं कि अप्रैल 2022 के पहलगाम आतंकी हमले के बाद हानिया को फिल्म से हटाया जा सकता है, लेकिन ट्रेलर ने इन अटकलों को खारिज कर दिया. हालांकि हानिया और अन्य पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी के कारण फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी.

दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' का ट्रेलर रिलीज

'सरदार जी 3' एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दिलजीत और हानिया भूत-प्रेत से जूझते नजर आएंगे. ट्रेलर में हानिया एक घोस्ट हंटर के किरदार में हैं, जो दिलजीत के साथ मिलकर यूके के एक प्रेतवाधित हवेली से भूत भगाने का मिशन संभालती हैं. नीरू बाजवा, गुलशन ग्रोवर और मनाव विज जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा हैं. यह फिल्म 27 जून को विदेशी सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन भारतीय दर्शकों को निराशा हाथ लगी है.

फिल्म को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से फिल्म को सर्टिफिकेशन न देने की अपील की. FWICE का कहना है कि भारत-पाकिस्तान तनाव और सरकार की ओर से पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे प्रतिबंध के कारण हानिया आमिर, नासिर चिन्योती, डैनियल खावर और सलीम अलबेला जैसे पाकिस्तानी कलाकारों को फिल्म में शामिल करना उचित नहीं है. नतीजतन निर्माताओं ने भारत में रिलीज टालकर केवल विदेशी बाजारों पर ध्यान देने का फैसला किया.

केवल विदेशों में रिलीज होगी 'सरदार जी 3'

दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'सरदार जी 3, 27 जून को केवल विदेशों में रिलीज.' भारत में यूट्यूब पर ट्रेलर जियो-ब्लॉक कर दिया गया है, हालांकि टीजर और गाने उपलब्ध हैं. सोशल मीडिया पर कुछ प्रशंसक दिलजीत और हानिया की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ ने पाकिस्तानी कलाकारों को कास्ट करने के लिए आलोचना की. यह फिल्म 'सरदार जी' फ्रैंचाइजी की तीसरी कड़ी है, जो अपनी मजेदार कहानी के लिए जानी जाती है.