जून का आखिरी हफ्ता होगा धमाकेदार, OTT पर ये सीरीज-फिल्में मचाएंगी धूम


Princy Sharma
2025/06/23 10:19:24 IST

OTT

    इस हफ्ते एंटरटेनमेंट के शौकीनों के लिए बेहद खास होने वाला है! कई पॉपुलर सीरीज अपनी अगली सीजन के साथ OTT पर वापसी कर रही हैं, जिनका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.

Credit: Pinterest

सीरीज

    इसमें TVF की पंचायत का सीजन 4 और कोरियन ड्रामा Squid Game का सीजन 3 शामिल है. चलिए जानते हैं इस हफ्ते OTT पर रिलीज होने वाली सीरीज और फिल्मों के बारे में.

Credit: Pinterest

आयरन हार्ट

    आयरन हार्ट 25 जून को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी, जो मार्वल यूनिवर्स का हिस्सा है.

Credit: Pinterest

काउंट डाउन

    अगर आप सुपरहीरो फिल्मों के शौकीन हैं तो 'काउंट डाउन' आपके लिए है. यह फिल्म प्राइम वीडियो पर 25 जून को रिलीज हो रही है.

Credit: Pinterest

स्क्विड गेम 3

    कोरियन ड्रामा 'स्क्विड गेम' का तीसरा सीजन इस हफ्ते रिलीज होने जा रहा है और यह सीजन शायद इस शो का आखिरी सीजन हो सकता है.

Credit: Pinterest

मिस्ट्री

    एक और थ्रिलर सीरीज 'मिस्ट्री' 27 जून को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी. राम कपूर और मोना सिंह इस सीरीज में मुख्य भूमिका में होंगे. इसमें आपको कॉमेडी का तड़का भी मिलेगा,

Credit: Pinterest

पंचायत 4

    इस हफ्ते 24 जून को 'पंचायत' का सीजन 4 रिलीज हो रहा है. सीरीज़ के इस नए सीजन में चुनाव का माहौल देखने को मिलेग.

Credit: Pinterest

रेड 2

    अगर आपने 'रेड 2' को थिएटर में नहीं देखा था, तो अब आप 27 जून को OTT पर देखने का मौका है. इस फिल्म में अजय देवगन और रितेश देशमुख अहम भूमिका में हैं

Credit: Pinterest
More Stories