मुंबई: रणवीर सिंह की मेगा बजट फिल्म धुरंधर ने रिलीज के एक महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है. 30वें दिन के आंकड़े इस बात का साफ संकेत हैं कि फिल्म का क्रेज अभी खत्म नहीं हुआ है. खासतौर पर ओवरसीज मार्केट में शनिवार को फिल्म ने एक और शानदार दिन दर्ज किया है. जिससे इसके वर्ल्डवाइड आंकड़े ऐतिहासिक स्तर तक पहुंच गए हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक धुरंधर ने भारत में अब तक करीब 769.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं विदेशों में फिल्म ने लगभग 30 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया है. इन दोनों को मिलाकर धुरंधर का कुल दुनिया भर का कलेक्शन करीब 1186 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. यह आंकड़ा इसे भारत की सबसे बड़ी वर्ल्डवाइड हिट फिल्मों की सूची में सोलहवें स्थान पर ले आता है.
इस जबरदस्त कलेक्शन के साथ धुरंधर ने हिंदी सिनेमा की दो ऑल टाइम क्लासिक फिल्मों बॉबी और शोले को भी पीछे छोड़ दिया है. ताजा रैंकिंग के मुताबिक बॉबी अब सत्रहवें स्थान पर है जबकि शोले इक्कीसवें नंबर पर खिसक गई है. वहीं कल्कि 2898 एडी 18वें स्थान पर मौजूद है. यह उपलब्धि धुरंधर को आधुनिक दौर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल करती है.
धुरंधर से ऊपर अभी भी पंद्रह फिल्में मौजूद हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर आमिर खान की दंगल है जिसने दुनिया भर में करीब 258 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था. दूसरे नंबर पर फिर आमिर खान की ही सीक्रेट सुपरस्टार है. पुरानी फिल्मों में डिस्को डांसर और कारवां भी अब तक टॉप 15 के अंदर बनी हुई हैं.
भारत के बॉक्स ऑफिस पर भी धुरंधर ऐतिहासिक आंकड़ों की ओर बढ़ रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि फिल्म 5वें शनिवार को 800 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. हालांकि सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल भारत में नेट कलेक्शन करीब 769.5 करोड़ रुपये है. लेकिन जिस रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ रही है उससे माना जा रहा है कि यह आंकड़ा जल्द ही पार हो जाएगा.