menu-icon
India Daily

पति से तलाक के बाद चमकी इस एक्ट्रेस की किस्मत! एकता कपूर की नई सीरीज में मिला लीड रोल

नील भट्ट से तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या शर्मा के करियर को नई उड़ान मिलती दिख रही है. खबर है कि उन्हें एकता कपूर की आने वाली सीरीज़ में लीड रोल के लिए चुना गया है. निजी जीवन की चर्चाओं के साथ अब उनका प्रोफेशनल फ्रंट भी सुर्खियों में है.

babli
Edited By: Babli Rautela
पति से तलाक के बाद चमकी इस एक्ट्रेस की किस्मत! एकता कपूर की नई सीरीज में मिला लीड रोल
Courtesy: Social Media

मुंबई: पिछले कुछ समय से टीवी इंडस्ट्री में यह चर्चा जोरों पर है कि ऐश्वर्या शर्मा और उनके पति नील भट्ट के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दोनों जो पहले सोशल मीडिया पर अक्सर साथ नजर आते थे. अब एक दूसरे के साथ दिखाई देना लगभग बंद कर चुके हैं. इसी दूरी ने उनकी शादीशुदा जिंदगी को लेकर कई तरह की अटकलों को जन्म दे दिया.

इन अफवाहों के बीच ऐश्वर्या शर्मा के लिए एक बड़ी प्रोफेशनल खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें एकता कपूर की आने वाली नई सीरीज में मुख्य भूमिका मिली है. यह सीरीज यूट्यूब प्लेटफॉर्म के लिए तैयार की जा रही है और इसे एकता कपूर के डिजिटल वेंचर्स का अहम हिस्सा बताया जा रहा है.

नई सीरीज को लेकर क्या है प्लान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस सीरीज में ऐश्वर्या शर्मा के किरदार को कई इमोशन्स से भरपूर रखा गया है. कहानी को इस तरह डिजाइन किया गया है कि वह दर्शकों के बड़े वर्ग से जुड़ सके. बताया जा रहा है कि यह शो लॉन्ग फॉर्मेट स्टोरीटेलिंग पर आधारित होगा. जिससे किरदारों को गहराई से दिखाने का मौका मिलेगा.

खबरों की मानें तो इस सीरीज में ऐश्वर्या शर्मा के साथ वरुण विजय नजर आ सकते हैं. हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक कास्ट को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. इसके बावजूद इंडस्ट्री में यह चर्चा तेज है कि ऐश्वर्या को लीड रोल के लिए फाइनल कर लिया गया है और जल्द ही शूटिंग शुरू हो सकती है.

बालाजी टेलीफिल्म्स का नया दांव

एकता कपूर की प्रोडक्शन कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स हाल के सालों में डिजिटल कंटेंट पर खास ध्यान दे रही है. टीवी के बाद अब एकता अपने कंटेंट को नए प्लेटफॉर्म और नए दर्शकों तक पहुंचाने की रणनीति पर काम कर रही हैं. ऐश्वर्या शर्मा को इस प्रोजेक्ट में लेना इसी दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है.

नवंबर 2025 में एक बार फिर खबरें सामने आई थीं कि नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने तलाक के लिए अर्जी दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों काफी समय से अलग रह रहे हैं. सूत्रों का कहना था कि दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है और कानूनी प्रक्रिया शुरू होने वाली है. हालांकि इस पर दोनों में से किसी ने भी सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया.