Dhurandhar Title Track: रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' का टाइटल ट्रैक आखिरकार रिलीज हो गया है. यह गाना रणवीर के जोशीले और दमदार अंदाज को बखूबी दिखाता है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. टाइटल ट्रैक ने रिलीज होते ही फैंस के बीच उत्साह की लहर पैदा कर दी है. शाश्वत सचदेव और चरणजीत अहूजा द्वारा संगीतबद्ध यह गाना जबरदस्त ऊर्जा से भरपूर है.
यूट्यूब पर हाल ही में रिलीज हुए इस ट्रैक में रणवीर सिंह अपने पूरे रंग में नजर आ रहे हैं. गाने में उनकी एक्शन से भरपूर झलकियां और बिंदास स्वैग फैंस को दीवाना बना रहा है. अगर आपने अभी तक 'धुरंधर' का टाइटल ट्रैक नहीं देखा, तो इसे जरूर देखें. यह गाना न केवल सुनने में शानदार है, बल्कि फिल्म की थीम को भी बखूबी दर्शाता है. शाश्वत सचदेव और चरणजीत अहूजा ने इस ट्रैक में मॉडर्न हिप-हॉप, पंजाबी फ्लेवर और सिनेमाई जोश का शानदार मिश्रण पेश किया है.
'धुरंधर' का टाइटल ट्रैक आउट
गाने में हनुमनकाइंड, जैस्मिन संधलास, सुदूर यादवंशी, शाश्वत सचदेव, मुहम्मद सादिक और रंजीत कौर की दमदार आवाजें हैं. इसके बोल हनुमनकाइंड, जैस्मिन संधलास और बाबू सिंह मान ने लिखे हैं, जो गाने की ताकत को और बढ़ाते हैं. 'धुरंधर' का यह टाइटल ट्रैक फिल्म की कहानी और किरदारों की तीव्रता को बयां करता है. रणवीर सिंह का किरदार इस गाने में पूरी तरह से छा गया है और उनकी एनर्जी दर्शकों को थिएटर तक खींचने का वादा करती है.
सोशल मीडिया पर इस गाने की जमकर तारीफ
फैंस सोशल मीडिया पर इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इसे साल का सबसे धमाकेदार टाइटल ट्रैक बता रहे हैं. फिल्म 'धुरंधर' का यह गाना न सिर्फ मनोरंजन का डोज देता है, बल्कि रणवीर सिंह और आदित्य धर की जोड़ी से दर्शकों की उम्मीदें भी बढ़ा रहा है. अब इंतजार है 5 दिसंबर का, जब यह फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी.