Sonakshi Sinha Pregnancy: बॉलीवुड के नए कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. बुधवार रात मुंबई में प्रोड्यूसर रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में दोनों साथ पहुंचे, जहां उनका प्यारा और मजेदार अंदाज सभी का दिल जीत गया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में जहीर ने सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर ऐसा मजाक किया कि खुद सोनाक्षी भी हंसी नहीं रोक पाईं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनाक्षी कैमरे के सामने पोज देने के लिए खड़ी होती हैं. तभी पीछे से जहीर आते हैं और मुस्कुराते हुए कहते हैं, 'संभाल के.' उनकी यह बात सुनकर सोनाक्षी पहले तो चौंक जाती हैं, फिर जोर से हंसने लगती हैं और मजाक में जहीर पर हल्के से हाथ मार देती हैं.
फिर दोनों साथ में कैमरे के लिए पोज देते हैं, तभी जहीर मजाकिया अंदाज में सोनाक्षी के पेट पर हाथ रखकर ऐसे रिएक्ट करते हैं, मानो अफवाहों की पुष्टि कर रहे हों. यह देखकर सोनाक्षी जोर से 'जहीर!' कहती हैं और दोनों ठहाके लगाकर हंस पड़ते हैं. जाने से पहले जहीर पपराजी की तरफ देखकर हंसते हुए कहते हैं. 'मजाक कर रहे हैं.' इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और फैंस कपल की प्यारी केमिस्ट्री पर फिदा हो गए हैं.
सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी की चर्चा तब शुरू हुई जब 14 अक्टूबर को मुंबई में हुए एक इवेंट का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया. उस वीडियो में सोनाक्षी लाल रंग के पारंपरिक परिधान में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन कुछ यूजर्स ने दावा किया कि उनका चेहरा और लुक 'प्रेग्नेंसी ग्लो' जैसा लग रहा था. कुछ लोगों ने यह भी कहा कि सोनाक्षी ने कैमरे के सामने अपना बेबी बंप छिपाने की कोशिश की. हालांकि, अब जहीर इकबाल ने अपने चुटीले अंदाज में इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है.
यह पहली बार नहीं है जब सोनाक्षी को ऐसी अफवाहों का सामना करना पड़ा हो. जुलाई 2024 में उन्होंने अपनी और जहीर की व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसने मजाक-मजाक में ही अफवाहों को जन्म दे दिया.
चैट में जहीर ने सोनाक्षी से पूछा था, 'क्या तुम्हें भूख लगी है?' जिस पर सोनाक्षी ने जवाब दिया, 'बिलकुल नहीं, मुझे खाना खिलाना बंद करो.' जहीर ने मजाक में कहा, 'मुझे लगा छुट्टियां शुरू हो गई हैं.' और सोनाक्षी ने हंसते हुए लिखा, 'मैंने अभी-अभी तुम्हारे सामने खाना खाया है, बस करो.' चैट का अंत 'Love you' और 'Love you more' जैसे प्यारे संदेशों के साथ हुआ था. पोस्ट शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा था, 'यही वजह है कि सबको लगता है मैं प्रेग्नेंट हूं! बस करो @iamzahero.'