रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन स्टारर धुरंधर इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई कर रही है. हर दिन करोड़ों की कमाई के साथ फिल्म ने भारत में 150 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. दर्शकों की मजबूत प्रतिक्रिया और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ ने फिल्म की रफ्तार को और बढ़ा दिया है. लंबे समय बाद रणवीर सिंह को इतनी बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट मिली है जिससे उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं.
फिल्म की सफलता के साथ इसके ओटीटी राइट्स की भी बड़ी खबर सामने आई है. एक रिपोर्ट के अनुसार धुरंधर के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स ने 130 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. यह डील दोनों पार्ट्स के लिए है. मतलब एक पार्ट की कीमत करीब 65 करोड़ बैठती है. यह डील रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी OTT डील बताई जा रही है.
धुरंधर को 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज किया गया था. फिल्म के हर कलाकार को दर्शकों ने खूब सराहा है. इसकी कहानी, एक्शन और स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस ने इसे एक बड़े पैमाने की स्पाई एक्शन थ्रिलर बना दिया है. फिल्म के दूसरे पार्ट की रिलीज डेट की भी घोषणा हो चुकी है. धुरंधर पार्ट टू 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में आएगी.
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले शुक्रवार को कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 रिलीज होगी, लेकिन इसका धुरंधर की कमाई पर खास असर नहीं पड़ेगा. हां, कपिल शर्मा की फिल्म को जरूर झटका लग सकता है क्योंकि धुरंधर की पकड़ अभी भी काफी मजबूत है.
धुरंधर में रणवीर सिंह की जोड़ी उनसे 20 साल छोटी सारा अर्जुन के साथ बनी है. सारा साउथ एक्टर राज अर्जुन की बेटी हैं. वह पहले भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई प्रोजेक्ट में नजर आ चुकी हैं और अब बतौर लीड एक्ट्रेस उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर शानदार शुरुआत की है. फिल्म में रणवीर और सारा की केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. कई दर्शकों का कहना है कि सारा ने अपने किरदार में मजबूती और ताजगी दोनों लाकर फिल्म को और बेहतर बना दिया.
धुरंधर की थिएटर कमाई और ओटीटी डील दोनों ही यह साबित कर रहे हैं कि फिल्म आने वाले हफ्तों में भी मजबूत पकड़ बनाए रखेगी. अगर चाहें तो मैं इस खबर का वेब स्टोरी संस्करण भी तैयार कर सकता हूं.