menu-icon
India Daily

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ जितेश शर्मा का बड़ा कारनामा, एमएस धोनी के खास क्लब में हुए शामिल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक में खेले गए पहले टी20 मैच में जितेश शर्मा ने बड़ा कारनामा किया. जितेश ने एमएस धोनी के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

Jitesh Sharma
Courtesy: BCCI

नई दिल्ली: भारतीय टी20 टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में कमाल कर दिया. कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जितेश ने एक पारी में 4 शानदार कैच लपके.

इसी के साथ जितेश ने महेंद्र सिंह धोनी के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. बता दें कि जितेश को इस मुकाबले में अधिक बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने एक छक्का लगाकर टीम इंडिया को 175 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

जितेश शर्मा ने की एमएस धोनी की बराबरी

माही आज भी भारतीय टी20 में एक पारी में सबसे ज्यादा विकेटकीपिंग डिसमिसल (5) के मालिक हैं, जो उन्होंने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्टल में बनाया था. हालांकि, घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा 4 डिसमिसल का रिकॉर्ड उनके नाम था, जिसे उन्होंने 2017 में इसी कटक मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ (2 कैच + 2 स्टंपिंग) बनाया था.

मंगलवार को जितेश शर्मा ने ठीक उसी मैदान पर ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा और केशव महाराज के 4 कैच लपककर धोनी की बराबरी कर ली. खास बात यह है कि दोनों खिलाड़ियों ने यह कारनामा एक ही वेन्यू पर किया.

भारत की शानदार गेंदबाजी

मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल दिखाया. अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने मिलकर साउथ अफ्रीका को कम स्कोर पर रोक दिया. स्टंप्स के पीछे जितेश की चुस्ती ने इन गेंदबाजों का पूरा साथ दिया और चारों कैच बिल्कुल सटीक थे.

बल्लेबाजी में फिर दिखी कमजोरी पंड्या ने बचाई लाज

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम एक समय 17/2, फिर 48/3 और 104/5 के मुश्किल हालात में थी. हालांकि, हार्दिक पंड्या ने शानदार वापसी करते हुए सिर्फ 28 गेंदों पर नाबाद 59 रन ठोक डाले. 

6 चौके और 4 गगनचुंबी छक्कों से सजी इस पारी की बदौलत शिवम दुबे और जितेश शर्मा के छोटे-छोटे योगदान से भारत 175 रन तक पहुंच सका, जो अंत में मैच जिताने के लिए काफी साबित हुआ. 

साउथ अफ्रीका की हार

इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 175 रन बनाए थे. इसके जवाब में प्रोटीज टीम मात्र 74 रनों पर सिमट गई और भारत ने पहले मुकाबले को 101 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.

Topics