Dhurandhar Leaked Shoot Video: बॉलीवुड के पावरहाउस रणवीर सिंह की आगामी फिल्म धुरंधर साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. 6 जुलाई 2025 को रणवीर के जन्मदिन पर रिलीज हुआ फिल्म का टीजर पहले ही दर्शकों का दिल जीत चुका है. अब, सेट से लीक हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसमें रणवीर सिंह बंदूक थामे एक रोमांचक पीछा करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो नेटिजन्स के बीच उत्साह की लहर लेकर आया है और फिल्म को लेकर उनकी उम्मीदें आसमान छू रही हैं.
लीक हुए वीडियो में रणवीर सिंह एक हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन की तैयारी करते दिख रहे हैं. उनकी तीव्रता और समर्पण ने फैंस को हैरान कर दिया है. वीडियो में वह एक व्यक्ति का पीछा करते हुए नजर आते हैं, जो उनकी किरदार की गहराई और एक्शन से भरपूर प्रदर्शन की झलक देता है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल होकर धुरंधर को चर्चा का केंद्र बना दिया है.
सोशल मीडिया, खासकर रेडिट पर, फैंस ने रणवीर और फिल्म के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर की है. एक रेडिट यूजर ने लिखा, 'फिल्म बहुत दमदार लग रही है. कलाकारों और भारत-पाकिस्तान के एंगल की वजह से इसमें सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बनने की क्षमता है. आरएस पहचान में नहीं आ रहे हैं.'
Some parts of dhurandher were shot in Punjab
byu/Sad_Tie7695 inBollyBlindsNGossip
दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा, 'भाई, मुझे इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं... कोविड से पहले रणवीर कमाल के थे. मुझे लगता है कि अब यह बहुत बड़ा दावा है, लेकिन सचमुच ऐसा लग रहा था कि रणबीर और रणवीर अगले एक दशक तक बॉलीवुड का चेहरा रहेंगे. मुझे पूरी उम्मीद है कि यह रणवीर की वापसी होगी ताकि वह अपनी ऑफ-स्क्रीन हरकतों से ज्यादा अभिनय पर ध्यान दे सकें. मैं उनका फैन हूं भाई, प्लीज लुटेरा, बाजीराव, खिलजी रणवीर को वापस लाओ.'
एक और यूजर ने लिखा, 'आपने मुझे रणवीर के साथ शानदार अभिनय वाली एक अच्छी फिल्म दी है. मैं तो बस गया. अपनी हरकतों से तो वह बहुत ज्यादा उत्तेजित हो जाते हैं, लेकिन निस्संदेह सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं.'
धुरंधर का डायरेक्शन आदित्य धर ने किया है, जिन्हें उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए जाना जाता है. रणवीर सिंह के साथ-साथ फिल्म में आर माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे. सारा अर्जुन, जो पहले बाल कलाकार के रूप में काम कर चुकी हैं, इस फिल्म के साथ मुख्य भूमिका में अपनी शुरुआत कर रही हैं. रणवीर और सारा के बीच 20 साल के उम्र के अंतर ने भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है.